बिजली का तार गिरने से लगी आग में आधा दर्जन घर राख

संसू, बनमाईटहरी (सहरसा): सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया ओपी क्षेत्र अंतर्गत चानन पंचायत के सहुरिया बसाही वार्ड नं 09 में मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब अचानक बिजली की ग्यारह हजार वोल्टेज तार गिरने से लगी आग में आधे दर्जन घर जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों की नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है। मंगलवार की दोपहर अचानक विजय महतो के कच्चे मकान के ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार वोल्टेज तार टूटकर नीचे गिरने से देखते ही देखते घर को अपने चपेट में ले लिया। अचानक आग लगते ही गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस घटना में रंजन महतो, मुरारी महतो का आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया। लगभग चालीस हजार नगदी, अनाज, साइकिल सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आगजनी की सूचना पर जिला पार्षद अनिल भगत, पैक्स अध्यक्ष अमौली महतो, समिति धर्मचंद महतो घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को कड़कड़ाती धूप से बचने के लिए 2100 की सहायता राशि प्रदान कर घटना की जानकारी सलखुआ अंचलाधिकारी को दी। समाजसेवी मुरारी यादव ने जिलाधिकारी से तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में सीओ श्यामकिशोर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी का रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

नाबालिग बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल यह भी पढ़ें
----------------
संसू बनमाईटहरी (सहरसा) : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक स्थित वार्ड नंबर 10 धर्मकांटा के समीप मंगलवार शाम एक पोते ने छोटी सी बात पर अपने दादी के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। जिसे ग्रामीणों की मदद से सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान जख्मी वृद्ध महिला शांति देवी ने बताया कि आज सुबह मेरा पोता संदीप शर्मा भूखा था जिसे खाने के लिए बोली तो गुस्से में आकर मेरे सिर पर कुर्सी से प्रहार कर जख्मी कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद से आरोपित पोता फरार है। प्रभारी थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार