कोरोना में बाधित पढ़ाई की क्षतिपूर्ति के लिए कैचअप कोर्स

- कक्षा दो से 10 तक के बच्चों के लिए किया जाएगा संचालन

- पिछले शैक्षणिक सत्र में नहीं हो सका था कोर्स का सही संचालन
संवाद सहयोगी, जमुई : कोविड-19 के दौरान स्कूली बच्चों की बाधित हुई पढ़ाई की क्षतिपूर्ति को लेकर शिक्षा विभाग के निर्देशन में वर्ग दो से 10 के छात्र-छात्राओं के लिए कैचअप कोर्स का संचालन किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि कोविड-19 के दौरान बच्चों के पढ़ाई को हुई नुकसान की भरपाई को लेकर राज्य सरकार द्वारा कक्षा दो से 10 तक के छात्रों के लिए कैचअप कोर्स एवम उसकी सामग्री तैयार कर सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया था। इसकी साफ्ट कापी ई-लाट्स पोर्टल पर अपलोड की गई है। साथ ही संचालन के लिए विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया था। पर कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण पिछले साल कोर्स का संचालन नहीं किया जा सका। पुन: अगस्त 2021 में सभी विद्यालयों में कैचअप कोर्स का संचालन किया गया पर पंचायत चुनाव के कारण इस बार भी कार्यक्रम का सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं हो सका। राज्य परियोजना निदेशक ने उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में स्कूली बच्चों को उनके अधिगम क्षीणता यानी लर्निंग डिफिसिट को पाटने के लिए वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सुचारू रूप से कैचअप कोर्स को संचालित करने का निर्देश दिया है। राज्य परियोजना निदेशक ने निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के सभी विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र प्रारंभ के साथ ही सभी विद्यालयों में निश्चित रूप से कैचअप कोर्स का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही जिला एवं प्रखंड स्तर से विद्यालयों में कैचअप कोर्स का संचालन का प्रतिदिन अनुश्रवण कराए जाने का निर्देश दिया है।

अन्य समाचार