भव्य कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ आज से

जागरण संवाददाता, खगड़िया : खगड़िया के सीढ़ी घाट स्थित गायत्री मंदिर में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ आज गुरुवार को होगा। भव्य कलश शोभायात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा। सुबह आठ बजे कलश शोभायात्रा निकलेगी। इसको लेकर गायत्री परिवार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई। शहर में श्रद्धा की सरिता बह रही है। दूर-दूर से गायत्री परिवार के साधक खगड़िया पहुंचे हैं। मालूम हो कि 23 अप्रैल को गायत्री परिवार के डा. चिन्मय पाण्डया जी खगड़िया पधार रहे हैं। वे यहां आयोजित सेमिनार को संबोधित करेंगे। सेमिनार का विषय है- व्यक्तित्व प्रबंधन एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका। इधर अखिल विश्व गायत्री परिवार मानसी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा छोटी बलहा, हरदिया, मानसी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं से इस सेमिनार में भाग लेने की अपील की गई। गायत्री परिवार के संतोष कुमार ने कहा कि गायत्री महायज्ञ में तीसरे दिन 23 अप्रैल को देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. चिन्मय पाण्डया जी का उदबोधन होगा। इसको लेकर स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में जाकर सेमिनार में आने का भाव भरा आमंत्रण दिया गया है। गायत्री शक्तिपीठ खगड़िया से आए युवा प्रकोष्ठ के प्रिस कुमार ने कहा कि आज के युवा को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। मानसी प्रखंड के युवा संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि सेमिनार में अवश्य भाग लें। व्यक्तित्व परिष्कार में यह सेमिनार मील का पत्थर साबित होगा। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक शिक्षक रामविनय यादव ने कहा कि डा. चिन्मय पाण्डया जी का उदबोधन युवाओं को जाग्रत करेगा। गायत्री साधक मुकेश सिंह ने युवाओं से उक्त कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया। इस मौके पर प्रज्ञा शिक्षण संस्थान बलहा के दिवाकर सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर, छोटी बलहा के सुदाम कुमार, मां शिक्षण संस्थान के पंकज कुमार आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार