बिजली चोरी करने पर सात लाख 18 हजार रुपये जुर्माना

संवाद सहयोगी, लखीसराय : विद्युत विभाग ने बुधवार को लखीसराय एवं हलसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक लकड़ी मिल संचालक सहित नौ लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। लकड़ी मिल संचालक इस्ट गिद्धा के हनुमान साव के पुत्र रामचंद्र साव पर सात लाख 18 हजार 261 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा लखीसराय थाना क्षेत्र के कुंडा पोखर के सुधीर सिंह की पत्नी रीना देवी पर 12 हजार 832 रुपये, पश्चिमी कार्यानंद नगर के अंजनी कुमार की पत्नी धर्मशीला देवी पर 35 हजार 560 रुपये, अनिल चंद्र प्रियदर्शी की पत्नी रीना प्रियदर्शी पर 26 हजार 718 रुपये, महावीर स्थान के चंद्रदेव वर्मा के पुत्र सोनू कुमार पर सात हजार 146 रुपये एवं संतर मुहल्ला के जे. पासवान की पत्नी पवित्री देवी पर तीन हजार 816 रुपये का जुर्माना लगाते हुए उक्त सभी लोगों के विरुद्ध लखीसराय थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इसके अलावा हलसी थाना क्षेत्र के बमुआरा के खिरो यादव के पुत्र चरित्र यादव पर बिजली बिल बकाया 35 हजार 533 रुपये तथा 17 हजार 24 रुपये जुर्माना, शोहराब की पत्नी पर बिजली बिल बकाया 23 हजार 688 रुपये व 17 हजार 312 रुपये जुर्माना, शंकर मिस्त्री की पत्नी सीता देवी पर बिजली बिल बकाया 40 हजार 542 रुपये व छह हजार 402 रुपये जुर्माना एवं कैंदी गांव में संचालित लकड़ी मिल के संचालक इस्ट गिद्धा के रामचंद्र साव पर सात लाख 18 हजार 261 रुपये जुर्माना लगाते हुए उक्त सभी लोगों के विरुद्ध हलसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है।


कार्यपालक विद्युत अभियंता अभय रंजन ने बताया कि लखीसराय में छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता प्रेमकांत मौर्य, रवींद्र कुमार, मानव बल गणेश कुमार एवं नवीन कुमार शामिल थे। जबकि हलसी थाना क्षेत्र में कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार चौधरी, मानव बल अविनाश कुमार, सुबोध कुमार, नलीन कुमार आदि शामिल थे।

अन्य समाचार