कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी को ले प्रतापगंज पहुंचे चेतन आनंद

फोटो नंबर-21 एसयूपी-10

----------------------------------------- संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल) : राजद युवाओं की पार्टी है। किसी भी पार्टी से ज्यादा युवा इसी पार्टी में हैं। पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं, जो अपने बल-बूते पार्टी को संभाले खड़े रहते हैं। उक्त बातें पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने बुधवार की शाम प्रतापगंज में कार्यकर्ताओं से कही। 23 अप्रैल को सुपौल के गांधी मैदान में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानपूर्वक रिहाई की मांग को ले आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी को ले पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आज मेरे पिता के साथ जो हो रहा है वह अलग बात है। लेकिन जनता व जनता के रिप्रजेंटेटिव के साथ जो वर्तमान सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर गलत कर रही है हमारे नेता तेजस्वी यादव उसे भी साथ लेकर चल रहे हैं। आज बिहार की स्थिति ऐसी बन गई है कि विधानसभा के स्पीकर जब अपना दर्द सुनाते हैं तो मुख्यमंत्री सदन में ही खड़े होकर स्पीकर को डांट देते हैं। ये सच्चाई है बिहार की। इतना ही नहीं आप सोचिए पूर्व सांसद आनंद मोहन को जिस चीज को लेकर सजा हुई थी उसमें मुख्यमंत्री स्वयं धरना पर बैठ बोले थे कि आनन्द मोहन जी निर्दोष हैं। बावजूद उन्हें सजा मिली सजा भी पूरी हुई। लेकिन रिहाई नहीं हो पा रही है। तो सोचिए आम जनता का क्या होता होगा। इसलिए हमलोगों ने भी ठान लिया है कि जब तक वे बाहर नहीं निकलेंगे तबतक हम लोग भी लड़ते रहेंगे। आगे उन्होंने सरकार द्वारा बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, लूट, अपहरण आदि का भी अपने संबोधन में जिक्र कर आक्रोश जताया। कोसी कॉलोनी परिसर में युवा राजद के जिलाध्यक्ष भूप नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सह चिलौनी उत्तर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार यादव, तेकुना पंचायत के मुखिया मनोज मरीक, वरीय कार्यकर्ता देबु पंडित, पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव, बौधी यादव व सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पूर्व सांसद आनंद मोहन समर्थकों की काफी संख्या में भीड़ दिखी।

अन्य समाचार