तीन वर्ष में ही टूट गई पीसीसी सड़क

संसू, महिषी (सहरसा) : गुरूवार को विभागीय निर्देश के आलोक में एडीएम सह आयुक्त के सचिव सुनील कुमार ने महिषी उत्तरी पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। एडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र, पैक्स, जनवितरण, नाली गली योजना से निर्मित सड़क, नल जल योजना, पेंशन योजना, आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का स्थलीय जांच की।

सुबह आठ बजे अधिकारी महिषी उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर दो सतरवार गांव में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 211 की जांच की, तत्पश्चात महिषी उत्तरी पंचायत के पैक्स गोदाम पहुंचकर धान खरीदारी पंजी सहित पैक्स द्वारा संचालित जनवितरण की दुकान की भी जांच की गई। वहां उपस्थित ग्रामीण से पेंशन योजना में मिलने वाले भुगतान के संबंध पूछताछ की तथा उपस्थित बीडीओ विनय मोहन झा एवं पंचायत सचिव से पंचायत के पेंशनधारियों के भुगतान से संबंधित जानकारी ली। जबकि ग्रामीणों द्वारा डीलर अरूण दास सहित अन्य द्वारा प्रति लाभुक प्रति यूनिट आधा किलो अनाज काटने तथा काटे गए अनाज की भी राशि लाभुक से वसूल करने की शिकायत पर जब अधिकारी जनवितरण दुकान पर पहुंचे तो दुकान को बंद पाया। पूछे जाने पर दुकानदार के भाई द्वारा अधिकारी बतलाया गया कि उनके भाई किसी आवश्यक काम से रात में गांव से बाहर गये हैं। ग्रामीणों के शिकायत पर अधिकारी ने वार्ड नंबर पांच में तीन वर्ष पूर्व गली नाली योजना से तीन लाख 29 हजार की लागत से बनी पीसीसी की टूटी सड़क को देखा। इस दौरान अधिकारी आवास योजना की भी जांच की तो वहीं अधिकांश ग्रामीणों ने अधिकारी को नल का जल योजना के बदतर स्थिति के संबंध में भी बतलाया।

अन्य समाचार