आटो पलटने से एक ही परिवार के नौ लोग जख्मी, एक की मौत

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): थाना क्षेत्र के परसामाधो पंचायत के एक ही परिवार के 9 सदस्यों का गंगा स्नान कर घर लौटने के क्रम में एनएच 57 पर टेम्पो पलटने से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई जबकि 8 लोगों का इलाज चल रहा है। जानकारी अनुसार परसामाधो पंचायत के वार्ड नम्बर 7 परसा गांव निवासी राम लखन साह अपनी पत्नी, बेटी, दामाद, नतनी समेत नौ लोग मंगलवार को गंगा स्नान करने के लिए अपने गांव से टेम्पो रिजर्व कर गया था। जहां बुधवार को घर लौटने के क्रम में एनएच स्थित मधुबनी जिले के फूलपरास थाना क्षेत्र में टेम्पो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे टेम्पो अचानक एनएच पर पलट गया। जिसमें सवार सभी 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए फूलपरास पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां 30 वर्षीय सुलोचना देवी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान ही मौत हो गई वहीं टेम्पो में सवार कृष्णा कुमार 2 वर्ष,मुकेश साह 35 वर्ष, दीपक साह 18 वर्ष,सुमेघा देवी 30 वर्ष,सिंहेश्वर साह 20 वर्ष,मनीषा कुमारी दस वर्ष सहित अन्य घायल हो गए। गुरुवार की सुबह जब मृतक सुलोचना देवी का शव घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। इसी बीच पंचायत के मुखिया राजकुमार साह ने अन्य सभी घायलों को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मुखिया ने बताया कि घायलों में से मृतक के पुत्र कृष्ण कुमार 2 वर्ष की हालत नाजुक है अन्य घायल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।


अन्य समाचार