स्कूलों में हर महीने एंटी ड्रग कैंपेन के तहत चलेगा जागरूकता अभियान

- एंटी ड्रग कैंपेन से संबंधित स्लोगन पर किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन

- कार्यक्रम संबंधित गतिविधियों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा अनिवार्य
संवाद सहयोगी, जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशन में जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों में हर महीने एंटी ड्रग कैंपेन थीम पर आधारित निबंध लेखन, ड्राइंग, फोटोग्राफी सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं बच्चों को नशीली दवाओं के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया जाएगा। सरकारी विद्यालयों में नशीली दवाओं के दुष्परिणाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 11 अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य को निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड साधन सेवी, जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधान को पत्र जारी कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन का निर्देश दिया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच नशीली दवाओं के दुष्परिणाम को लेकर एंटी ड्रग कैंपेन थीम के तहत निबंध लेखन, ड्राइंग, फोटोग्राफी, चित्रण सहित अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही सारी गतिविधियों को विद्यालय के डिस्प्ले बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। जारी निर्देश के अनुसार स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर स्कूल वृतचित्रों की स्क्रीनिग की जाएगी। साथ ही विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक, अभिभावकों के साथ चर्चा सहित अन्य कई कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही एंटी ड्रग कैंपेन से संबंधित स्लोगन को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्तर पर सभी गतिविधियों का संचालन करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेकित अधोहस्ताक्षरी यानी एक्शन टेकन रिपोर्ट शिक्षा विभाग के ईमेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

अन्य समाचार