उपभोक्ताओं का आधार कार्ड सीडिग किया जाना अति आवश्यक: एसडीओ

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल ) : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि योग्य उपभोक्ता राशन लेने से वंचित नहीं रहें और अयोग्य उपभोक्ताओं को राशन का उठाव नहीं हो सके इसलिए उपभोक्ताओं का आधार कार्ड सीडिग किया जाना अति आवश्यक है । इस पर डीलर विशेष ध्यान रखेंगे। प्रत्येक उपभोक्ताओं का आधार सीडिग किए जाने के लिए जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं से कहा गया था। बावजूद अब भी कुछ उपभोक्ताओं का आधार कार्ड सीडिग नहीं हो पाया है । जन वितरण प्रणाली के विक्रेता उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन भी स्वयं विवेक से करते हुए दो दिनों में आधार सीडिग का कार्य सुनिश्चित करेंगे। राशन कार्ड के प्रत्येक लाभुकों का आधार सत्यापन किया जाना है। कुछ ऐसे भी उपभोक्ता हैं जिनका दूसरे प्रदेशों में राशन का उठाव होता है । आधार सीडिग होने से ऐसे उपभोक्ता राशन उठाव से स्वत: हट जाएंगे। सरकार की ऐसी सोच है कि एक भी लाभुक राशन लेने से वंचित नहीं रहे । सभी लाभुकों का आधार सीडिग हो जाना चाहिए। पदाधिकारी ने कहा कि डीलर राशन का उठाव ससमय में किया करेंगे और उपभोक्ताओं के बीच राशन का वितरण भी समय पर करेंगे। उचित मात्रा एवं उचित मूल्य पर राशन का वितरण उपभोक्ताओं के बीच किए जाने का भी निर्देश डीलरों को दिया। कहा कि किसी भी उपभोक्ता का डीलर के विरुद्ध शिकायत आने पर जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले डीलरों की अनुज्ञप्ति भी खत्म की जा सकती है। बैठक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी लटीफुर रहमान, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार, सहित विक्रेता हरीश चंद्र झा, बलराम यादव, रामदेव मेहता ,रामबाबू कामत,, नागेश्वर कामत ,अरुण गुप्ता, सुभाष प्रसाद सिंह, अशोक मेहता, मनोज कुमार यादव ,मुरारी मोहन , रामखेलावन मंडल, रामचंद्र यादव ,भुवनेश्वर यादव ,,करीम अंसारी, योगेंद्र यादव, वशिष्ठ नारायण मंडल ,कृष्णदेव कुमार धनिक लाल दास,दिनेश राम, सुरेश चौधरी आदि उपस्थित थे।


अन्य समाचार