झाझा की सड़कों पर आमलोगों का पैदल चलना दूभर

फोटो : 43

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई) : शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा का भरमार हो जाने से आमलोगों को पैदल चलना दूभर हो गया है। एक तो पहले से सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है। 20 फीट की सड़क दस फीट में तब्दील हो गई है। दूसरी ओर ई-रिक्शा की संख्या ज्यादा रहने से सड़क पूरा भर जाता है। पैदल चलने वालों को इन समस्याओं से जूझना पड़ता है। दस मिनट का सफर में आधा घंटा से अधिक लग जा रहे हैं। मुख्य बाजार की स्थिति तो और भी भयावह है। जहां सड़क पर दर्जनों ई रिक्शा खड़ी या चलती हुई नजर आती है। कई बार ई-रिक्शा की आपा-धापी में पैदल यात्री को नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस बीच अगर कोई बड़ा वाहन या फिर स्कूली बस प्रवेश कर गया तो लोगों को बाजार से निकलने में घंटो लग जाते है। नित्यदिन ई-रिक्शा एवं पैदल चलने वालों के बीच तू-तू, मैं-मैं होती रहती है। इस रास्ते से लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचते है। इस बीच अगर सड़क पर जाम लग जाता है तो रेल यात्री का ट्रेन तक छूट जाती हे। सड़क जाम एवं ई-रिक्शा की मनमानी से परेशान लोग अब अपना रास्ता बदल स्टेशन पहुंच रहे हैं। इसी रास्ते से रेफरल अस्पताल एवं थाना पहुंचते हैं। समाजसेवी गौरव सिंह राठौर ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारी को इस ओर विचार करते हुए सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करना चाहिए। साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ को खाली कराना चाहिए। फुटपाथ के लोगों को एक स्थाई जगह मुहैया कराने की बात कही। इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ई-रिक्शा पर जल्द नकेल कसा जाएगा। साथ ही अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। --------------

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई) : शुक्रवार को झाझा-सिमुलतला मुख्य सड़क के सिमुलतला के पास बाइक असंतुलित हो जाने से 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान धुजरा गांव के उदय दास के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उदय दास बाइक से झाझा आ रहा था। एक मोड़ के पास बाइक असंतुलित हो गया और एक गढ़े में जा गिरा। जिसमें युवक के चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचा। उस रास्ते से गुजर रहे एक कार चालक ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल चिकित्सक डा सदाब अहमद ने बताया कि युवक की स्थिति काफी गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया है।

अन्य समाचार