सूद की रकम लेने के लिए दिव्यांग से की मारपीट

संसू, बनमाईटहरी (सहरसा): बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के सरबेला वार्ड नंबर 14 में दिव्यांग छोटे-मोटे दुकानदार से सूद के पैसे लौटाने के बाद भी मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर दिव्यांग दुकानदार की मां उषा देवी ने ओपी में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करने की मांग की है।

दिए आवेदन में कहा है कि गांव से कुछ दूर हटकर चिमनी के पीछे छोटी दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं। जिस दुकान को मेरे दिव्यांग पुत्र झालो शर्मा ही चलाता है लेकिन गांव के ही अकलू यादव एवं अंकित यादव अचानक हरवे हथियार से लैस होकर दुकान पर पहुंच गया और हथियार दिखाते हुए रुपये की मांग करने लगा। जिसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये। हालांकि दिव्यांग पुत्र किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंच गया लेकिन उन दोनों ने घर पर पहुंचकर भी परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए दिव्यांग पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया। उधर दुकान के गले से पांच हजार नदी सहित जियो मोबाइल लेकर भाग गया। घटना का कारण पीड़िता ने बताई थी पांच वर्ष पहले उपरोक्त विपक्षी से बीस हजार नगदी दस प्रतिशत सूद पर रुपया लिया था। जो मैं एक लाख बीस हजार सूद सहित लौटा दिया फिर भी हथियार दिखाकर दबंगई के साथ और रुपये की मांग कर रहा है। नहीं देने पर बहू बेटी को भी घर से उठा लेने की धमकी दी है। इस बाबत ओपी प्रभारी पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा।

अन्य समाचार