शिक्षा अधिकारी व कर्मियों की बायोमैट्रिक से बनेगी उपस्थिति

संवाद सूत्र, सहरसा: बिहार सरकार ने अब शिक्षा विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को भी अपने-अपने कार्यालय में बायोमैट्रिक सिस्टम प्रणाली से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। कर्मियों को सही समय पर कार्यालय आने के लिए विभाग ने इस दिशा में विभागीय पहल शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में सभी विभागों के क्षेत्रीय कार्यालय में बिहार बायोमैट्रिक अटैंडेंस सिस्टम बीबीएएस लगाने का निर्देश दिया है। बायोमैट्रिक सिस्टम लगने से कर्मियों को हर हाल में निर्धारित समयानुसार कार्यालय आना होगा। बीबीएएस से संबंधित सभी कार्य अपने एवं अपने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का निबंधन जेम पोर्टल के माध्यम से मशीन लगाने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी राज्य के मुख्य सचिव ने सभी कार्यालयों में बीबीएएस से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय से पहले ही पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इस सिस्टम के लगने से कार्यरत सभी सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी सहित संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों के दैनिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस प्रणाली में एनआइसी द्वारा तैयार की गयी साफ्टवेयर का प्रयोग किया जाना है। राज्य सरकार ने 12 मई तक बायोमैट्रिक डिवाइस को कार्यालय में इंस्टाल करने एवं एक जून से दैनिक उपस्थिति दर्ज करने की कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।


---------------------
किया जा रहा अनुपालन
कार्यालय में बायोमैट्रिक सिस्टम लगाने के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है। इस दिशा में मशीन के क्रय हेतु विभागीय निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है।
जयशंकर प्रसाद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी

अन्य समाचार