डीइओ के निर्देश का पालन नहीं कर रहे चौथम बीइओ

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): चौथम के बीइओ अरविद कुमार वरीय अधिकारियों की बात भी नहीं मानते हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएम आलोक रंजन घोष के निर्देश पर डीइओ ने गत 26 मार्च को ही प्राथमिक विद्यालय फेनगो पुनर्वास के प्रभारी प्रधानाध्यापक रेणु बसुंधरा और सहायक शिक्षक शंकर सहनी पर स्थानीय थाना में गबन का प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र दिया था। यह पत्र चौथम बीइओ को लिखा गया था। पत्र जारी किए हुए 27 दिन गुजर चुके हैं। लेकिन अबतक थाना में केस दर्ज नहीं हुई है। ऐसे में बीइओ की मनमानी का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल में ग्रामीण व विद्यालय के एक रसोइया ने डीएम को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक पर एमडीएम का चावल गबन करने का आरोप लगाया था। डीएम के निर्देश के बाद गत 25 मार्च को पीएम पोषण योजना के डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने विद्यालय की जांच की थी। जांच में एमडीएम योजना का चावल गबन करने का आरोप सिद्ध हुआ था। इसके बाद इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक का वेतन बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई की बात कही गई थी। इसके बाद खगड़िया डीइओ ने चौथम बीइओ को दोनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र जारी किया। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीएम और डीइओ तक के निर्देश को चौथम के बीइओ नहीं मानते हैं। इधर इस मामले में बीइओ अरविद कुमार ने कहा कि जल्द ही एफआइआर दर्ज करा दिया जाएगा। मानसी थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई एफआइआर दर्ज नहीं किया गया है।


अन्य समाचार