ढाई घंटे विलंब से खुली क्लोन एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, सहरसा: पूर्व मध्य रेल सहरसा से दिल्ली के बीच चल रही क्लोन हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को करीब ढाई घंटे विलंब से खुली। सहरसा से दिल्ली के बीच चल रही क्लोन हमसफर के विलंब होने से यात्री परेशान रहे। गुरूवार की शाम राज्यरानी एक्सप्रेस के वाशिग के बाद वैशाली का वाशिग कराया गया। एक वाशिग में कम से कम छह से सात घंटे का समय लगता है। ऐसी स्थिति में ही क्लोन ट्रेन का विलंब होना स्वाभाविक था। क्लोन ट्रेन करीब साढे सात बजे सहरसा से खुल पायी। क्लोन ट्रेन के विलंब होने से यात्री परेशान रहे। सहरसा स्टेशन पर आसपास जिलों से भी यात्री अहले सुबह ही सहरसा स्टेशन पहुंचते है। जिससे समय पर ट्रेन पकडी जा सकें। क्लोन के विलंब होने से यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।


-----------------------------
विराट शिव गुरू महोत्सव आज से
----
संसू, सहरसा: शहर के सुपर बाजार परिसर में 23-24 अप्रैल को दो दिवसीय विराट शिव गुरू महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। दो दिवसीय शिव गुरू महोत्सव की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संरक्षक रमण प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के रहने व खाने का भी इंतजाम किया गया है। महोत्सव को मुख्य रूप से डा. सन्यासी स्वामी अखिलेंद्र, स्वामी दुर्गांनद सरस्वती, स्फोटाचार्य, तंत्राचार्य अरूण कुमार झा, अमरनंद राय आदि संबोधित करेंगे। महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए प्रभारी डा. आरके सिंह, बंटी, छोटू, शिवम, सतीश, सोना आदि जुटे हुए है।
----------------
जासं, सहरसा : नवसृजित नगर निगम क्षेत्र के भारतीय नगर में सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए वार्ड संख्या 27 के पार्षद गौरव ने बताया कि आज से सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। भारतीय नगर के हर हर महादेव चौक स्थित मंदिर में 27 अप्रैल को शिव हनुमत का प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जबकि प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा रास लीला प्रस्तुत की जाएगी। इस महारुद्र यज्ञ में दिन के दो बजे से संध्या सात बजे तक आचार्य पं. रमाशंकर मिश्र एवं प्रवचन मानस व्यास योगेश्वर संत श्री तुलसीदास महाराज बाल अयोध्या धामवासी करेंगे। शुक्रवार को निकली शोभा यात्रा भारतीय नगर से सब्जी मार्केट होते हुए शंकर चौक स्थित मंदिर में जल भराव पाठ पूजन करते हुए वापस दहलान चौक महावीर चौक होते हुए भारतीय नगर वार्ड संख्या-26/27 पहुंची। उक्त यात्रा में मुख्य यजमान व आयोजनकर्ता अनिल कुमार अनिल, अध्यक्ष गणेशी यादव, वार्ड पार्षद गौरव कुमार
सचिव अनिल कुमार,ओम प्रकाश रजक, कोषाध्यक्ष, दिनेश राय, व्यस्थापक सोनू कुमार गुप्ता, रोनी कुमार राकी कुमार, अजय चौधरी अखिलेश गुप्ता मौजूद रहे।

अन्य समाचार