स्वास्थ्य मेला में उमड़ रही मरीजों की भीड़

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने बताया कि सभी प्रखंडों में 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। मालूम हो कि स्वास्थ्य मेला में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इसमें नि:शुल्क जांच और दवा की भी व्यवस्था है। पकरैल, कैथी और परबत्ता में आयोजित स्वास्थ्य मेला में बड़ी भीड़ उमड़ी। परबत्ता में तो सात सौ के आसपास मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवा भी दी गई। इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष समेत कई पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में सूबे की स्वास्थ्य सेवा में व्यापक सुधार हुआ है। स्वास्थ्य मेला चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। मेला में सौ गर्भवती महिलाओं की भी जांच हुई। टीकाकरण भी किया गया। फाइलेरिया के तीन मरीजों को एमवीपी किट भी दिए गए। ---------- सैनिक स्कूल में बच्चों को लगाए गए टीके संवाद सूत्र, महेशखूंट (खगड़िया): एमएसआर सैनिक स्कूल मदारपुर, महेशखूंट में जेई तथा कोविड-19 का टीकाकरण संपन्न हुआ। यहां अध्ययनरत 15 वर्ष तक के बच्चों को जेई तथा 12 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। जेई के टीके 360 बच्चों को दिए गए। कोविड-19 से बचाव को लेकर 66 बच्चों को वैक्सीन दी गई। इस टीकाकरण में बढ़- चढ़कर बच्चों ने हिस्सा लिया। टीकाकरण के दौरान स्कूल के सचिव सुबोध कुमार भी मौजूद थे। इसकी सूचना विधिवत अभिभावकों को दी गई। उन्होंने टीकाकरण के फायदे भी गिनाए। इस मौके पर गोगरी रेफरल अस्पताल के मनीष कुमार, एएनएम नीलू नीलम तथा रेनू कुमारी मौजूद थे।


अन्य समाचार