उग्रतारा स्थल तक पहुंच पथ जर्जर ,निर्माण करवाने की मांग

संसू ,महिषी (सहरसा) : प्रसिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा स्थान तक जानेवाली पहुंच पथ जर्जर हो चुकी है जिस कारण यहां तक आने वाले यात्रियों को आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महिषी चौक से उग्रतारा स्थान होते हुए राजनपुर कर्णपुर पथ को जोड़ने वाली ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क हो अथवा उग्रतारा स्थान से चैनपुर स्थित प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर को जोडंने वाली सड़क पर जगह-जगह बन चुके गड्ढे से यहां तक पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिषी चौक से उग्रतारा स्थान तक पहुंच पथ पर विभाग द्वारा करीब दस वर्षो से मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया है जिस कारण इस पथ पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। इस कारण इस पथ से मंदिर पहुंचने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि उग्रतारा मंदिर से चैनपुर तक जाने वाली पीडब्लूडी की सड़क करीब दस वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से बनायी गयी थी। निर्माण काल में कोयलाथान के समीप करीब चार सौ मीटर दूरी में भूमि विवाद के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था। जिस कारण इतने दिनों तक ये सड़क आम यात्रियों के लिए अनुपयोगी साबित होती रही और अब वो सड़क भी जर्जर हो चुकी है। इस कारण उग्रतारा स्थान तक इस दिशा से आने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है ।

महिषी उत्तरी पंचायत के पंसस आशुतोष कुमार झा ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर इन दोनों सड़कों का निर्माण जल्द करवाकर यहां आने वाले पर्यटकों की परेशानी दुर करने की मांग की है।

अन्य समाचार