हक की आवाज बुलंद करने खगड़िया पहुंचें: संजय

जागरण संवाददाता, खगड़िया : बासगीत के पर्चे समेत छह सूत्री मांगों लेकर सीपीआइ(एम) 25 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर पार्टी की ओर से बड़ी तैयारी की जा रही है। इस मौके पर सीपीआइ(एम) के राज्य स्तरीय नेतागण भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर शनिवार को लाभगांव में एक सभा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि हक की आवाज बुलंद करने 25 अप्रैल को खगड़िया पहुंचे। कहा कि जिले के कई गांवों में पार्टी के नेतृत्व में वर्षों पूर्व भूमिहीनों और बेघर गरीबों को बसाने का काम किया गया था। जिस पर वे सभी गरीब आज तक झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं।उन्होंने कहा कि उन बसावट में ज्यादातर में सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को घर भी दिया है। ज्यादातर बसावट में सरकारी सड़कें और विद्यालय तक बना दिए गए हैं। मगर उन गरीबों को आज तक बासगीत का पर्चा नहीं दिया गया है। जो गरीबों के सम्मान पर हमला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगी। संजय कुमार ने कहा कि आज जब सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन पर्चा देने हेतु पहल की है, तो देखा गया कि लाभगांव में सरकारी मापदंड के विरुद्ध पांच डिसमल प्रति परिवार की जगह तीन डिसमल का पर्चा देने की बात है। यह


गरीबों के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि बेलदौर के केहर मंडल टोला में पट्टेधारी गरीब बटाईदारों को दबंगों ने बेदखल कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2020 में पार्टी नेता जगदीश चंद्र बसु, राधे सिंह और 2021 में अशोक केसरी की हत्या सामंतों और अपराधियों के गठजोड़ के द्वारा कर दी गई। मगर आज तक कई नामित आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए हैं। लाभगांव के सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामबालक पासवान ने किया। इस मौके पर खगड़िया अंचल सचिव केदार नारायण आजाद, राजकिशोर राम, अकलू साह, चंद्रकला देवी, नागेश्वरी पासवान, डोमन पासवान, कौशल्या देवी, रूदल पासवान, अशर्फी साह आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार