दुष्कर्म का प्रयास, थाने को आवेदन

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है । मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर पंचायत के ही एक युवक पर मारपीट कर दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि बीते रविवार की संध्या 5 बजे में घर से जरूरी सामान व सब्जी खरीदारी के लिए बाजार जा रही थी । इसी क्रम में एक युवक पास आया और मुझसे दस हजार रुपये की मांग की । मेरे द्वारा मना करने पर मुझे गंदी गाली देते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा। फिर युवक ने गलत नीयत से मेरे कपड़े फाड़ कर अर्धनग्न कर दिया। बताया कि मारपीट के क्रम में युवक ने पास रखे एक हजार रुपये भी छीन लिया और फिर सड़क पर पटक दिया। पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसे पूर्व से ही धमकी देकर गलत संबंध बनाने के लिये कह रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।


---संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल): थाना क्षेत्र के तुलसियाही गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक के द्वारा गाली गलौज करने को लेकर नदी थाना में एक आवेदन दिया गया। जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात तुलसियाही गांव के समीप एक युवक के द्वारा शराब पीकर गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर परिकोच गांव निवासी जदयू पंचायत अध्यक्ष नरेश कुमार ने नदी थाना में एक आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वे अपनी गाड़ी से अपने घर आ रहे थे। तुलसियाही गांव के समीप एक युवक शराब पीकर मेरे वाहन के आगे आकर खड़ा हो गया और मुझे गाली गलौज करते हुए मुझसे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। काफी देर बाद मैंने अपने बचाव हेतु नदी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के आधार पर नदी थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार किया। उक्त युवक की पहचान घोघररिया पंचायत के तुलसियाही गांव वार्ड 05 निवासी विवेक भारती के रूप में की गई है। घटना को लेकर नदी थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि हुई है। जिसे बिहार मद्य निषेध संशोधन अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार