ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा नल जल योजना का लाभ



संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल नल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के घरों तक शुद्ध जल पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, फिर भी शुद्ध जल लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। यहां तक की कभी बिजली के वोल्टेज का बहाना बनाया जाता है, कभी टेक्निकल प्राब्लम। जबकि इस नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को करोड़ों खर्चों के बाद भी शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रों के जल की गुणवत्ता की जांच हो तो सारा मामला सामने आ जाएगा। नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज पंचायत स्थित वार्ड संख्या पांच में जल नल की टंकी से लगभग 15 दिनों से सप्लाई बंद है। सप्लाई बंद होने से वार्ड के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। आपरेटर ने बताया कि 15 दिनों से सप्लाई बंद है, शिकायत संवेदक को कर दिया गया है लेकिन आज तक किसी ने आ कर नहीं देखा। संवेदक अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वोल्टेज कम है इसमें हम क्या कर सकते हैं। इसलिए सप्लाई बंद है। जबकि पास में ही लगे टंकी से सप्लाई चालू है। संवेदक के द्वारा बताया जाता है कि वोल्टेज कम है। टालमटोल कर ग्रामीणों को ठगने का काम संवेदक के द्वारा किया जा रहा है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन? ग्रामीण या संवेदक या सरकारी महकमा। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बिनोद कुमार ने बताया कि मुझे ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली है,जांच करवा कर अविलंब पानी का सप्लाई चालू करवाते हैं। आपरेटर पप्पू कुमार साह ने अपनी आपबीती सुनाते हुए उन्होंने कहा हम लोगों का मानदेय का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है, जिससे माली स्थिति बिगड़ता जा रहा है ,हम लोग समय पर आकर अपनी ड्यूटी करते रहते हैं, फिर भी समय पर मानदेय नहीं मिलने से हम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

अन्य समाचार