राजद विधायक के पुत्र से मांगी रंगदारी, विधायक सहित पुत्र को दी जान मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, खगड़िया : अलौली विधान सभा (सुरक्षित) के राजद विधायक रामवृक्ष सदा के घर पर पहुंच उनके पुत्र से रंगदारी मांगे जाने और नहीं देने पर पुत्र को विधायक सहित जान से मारने की धमकी दी गई। घटना रविवार की है। इस मामले में अलौली विधायक रामवृक्ष सदा के पुत्र रामनंदन ने अलौली थाना में आवेदन देकर इसकी जानकारी देते हुए केस दर्ज कराई है। थाना में दिए गए आवेदन में विधायक के पुत्र ने बताया है कि रविवार को 10 बजे के करीब पंकज सदा नाम का एक व्यक्ति पहुंचा और पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा। जिसे लेकर कहासुनी भी हुई। इस दौरान पंकज सदा पांच दिनों के अंदर पांच लाख देने और नहीं देने पर उन्हें और उनके पिता विधायक रामवृक्ष सदा को जान से मारने की धमकी दी। अपने आपको नक्सली गिरोह का सदस्य बताते हुए चला गया। इस मामले में अलौली विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके अलौली- रौन स्थित आवास पर पंकज सदा पहुंचा था। जो अपने आपको नक्सली बताते हुए पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी। जिसे लेकर उनके पुत्र के साथ बकझक भी हुई। इस दौरान उसने पुत्र को विधायक सहित जान मारने की धमकी दी। उन्होंने आरोपित की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। अलौली थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि अभी रेड में हूं। बात में बात होगी। --------- पुलिस को चकमा देकर बंदी फरार जागरण संवाददाता, खगड़िया : खगड़िया के गंगौर ओपी परिसर से पुलिस को चकमा देकर बंदी फरार हो गया। इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बंदी को पकड़ने को लेकर गंगौर पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिणाम सामने नहीं आया है। फरार बंदी बेगूसराय के दंडारी गांव का रहने वाला है। पुलिस द्वारा चोरी के एक मामले में बुलक पासवान को पकड़ा गया था। बीते शनिवार की देर रात हाजत से निकालकर बंदी से पूछताछ की तैयारी में पुलिस थी, कि, बंदी बुलक पासवान चकमा देकर भागने में सफल रहा। बंदी हथकड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा भी किया। मगर अंधेरा का लाभ बंदी को मिला और पुलिस पकड़ से अब तक बाहर है। गंगौर ओपी अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि चोरी के मामले में उसे पकड़ा गया था। इस आलोक में चौकीदार हकरू पासवान के बयान पर केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को झटका देकर बंदी अपने को छुड़ा लिया और भागने में सफल रहा। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी चल रही थी। मगर उसकी गिरफ्तारी नही हो पाई थी।


अन्य समाचार