पारा 41 डिग्री और चार-पांच घंटे कट रही बिजली

- बाहर आग और अंदर उमस, लोग जाएं तो जाएं कहां

- करोड़ों खर्च कर लगाए गए कवर्ड तार, फिर भी जर्जर तार का बहाना
संवाद सहयोगी, जमुई : बाहर आग उगलते सूर्य देव और घर में बिजली नहीं। इस उमस में आमजन जाएं तो जाएं कहां। जमुई में इन दिनों पारा 40 के पार है। सरकार द्वारा भी लू से बचने की चेतावनी जारी की गई। ऐसे में कंक्रीट के जंगल में बिजली कट जाए तो लोगों की स्थित का सहज अंदाजा लगा सकते हैं। 24 घंटे बिजली के सरकारी वादे पर भरोसा कर जनरेटर से तो तौबा कर ली, परंतु एसी फ्रिज गर्मी में इसलिए बेकार है क्योंकि बिना सूचना पिछले दो-तीन दिनों से दोपहर 12 बजे के बाद से चार से पांच घंटे काट ली जा रही है। रात और सुबह में भी इस बात की गारंटी नहीं है कि कब बिजली चली जाए। जमुई के विद्युत हेल्पलाइन नंबर पर काल लगाने के बाद बताया जाता है कि थोड़ा धैर्य रखिए, बिजली आ जाएगी। अभी जर्जर तार को बदलने का सिलसिला जारी है। जब शहर में करोड़ों खर्च कर खुले नंगे तार की जगह कवर्ड वायर लगा दिए गए तो फिर आंधी में जर्जर तार को बदलने या बिजली में फाल्ट की बात कहां तक सही है। चुनाव के बाद जमुई से दूर किसी बड़े शहर की सुख सुविधा का लाभ ले रहे नेताओं को हारे-जीते विधायकों और जनप्रतिनिधियों को भला क्या पता कि उनके क्षेत्र की जनता इस भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रही।

-----------
कोट
इस वक्त कम बिजली की आपूर्ति हो रही है। इस कारण लोड शेडिग ज्यादा हो रही है। बिजली बांट कर देनी पड़ रही है।
सरवन कुमार रजक, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, जमुई

अन्य समाचार