साधनसेवी के हत्यारों डेढ़ माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

संवाद सूत्र, जानकीनगर (पूर्णिया)। रूपौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड छह निवासी 52 वर्षीय मध्याह्न भोजन साधन सेवी रमण कुमार देव की हत्या मामले में डेढ़ बाद बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर स्वजनों ने गहरा रोष जताया है। साथ ही एसडीपीओ बनमनखी व पुलिस अधीक्षक से इस दिशा में पहल की मांग की है। स्वजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से में इस बात का खुलासा हो चुका है कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण ब्रेन हैमरेज के कारण रमण कुमार देव की मौत हुई। बता दें कि 28 फरवरी को पेंशन की राशि को लेकर भाईयों के बीच हुई मारपीट बाद साधन सेवी बुरी तरह जख्मी हो गए थे और इलाज के दौरान पूर्णिया में उनकी मौत हो गई थी। इसमें चार लोगों को नामजद किया गया था। बता दें कि वे रूपौली में मध्यान्ह भोजन साधनसेवी के पद पर कार्यरत थे। मृतक की शिक्षिका पत्नी के अनुसार उनकी सास को मिलने वाली पेंशन की राशि को लेकर रमण कुमार देव एवं उनके भाई व अन्य सदस्यों के बीच मारपीट की घटना हुई थी।। मृतक की शिक्षिका पत्नी मंजू कुमारी के फर्दबयान के आधार पर चार को नामजद किया गया था। इस मामले में बनमनखी एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद ने कहा कि घटना के बाद एक दैनिक समाचार पत्र में यह प्रकाशित हुआ था कि साधनसेवी की मौत वाहन दुर्घटना में हुई थी। उन्होंने कहा कि घटना मामले में पुलिस हर विदु पर गहराई से छानबीन कर रही है। हत्या अथवा दुर्घटना के बिदुओं पर जांच-पड़ताल बाद ही आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।


अन्य समाचार