रूपौली की 18 पंचायतों में हुई आमसभा, लिए गए प्रस्ताव

संस,रूपौली (पूर्णिया)। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर रुपौली प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में विशेष आमसभा का आयोजन किया गया। धूसर टीकापट्टी, गोड़ियरपट्टी, श्रीमाता, लक्ष्मीपुर छर्रापटी, लक्ष्मीपुर गिरधर, डोभा मिलिक, सिंहपुर दियारा, कोयली सिमड़ा पूरब, विजय मोहनपुर, मतेली खेमचंद सहित सभी पंचायतों में आयोजित आमसभा में लोगों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

आमलोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव दिए। इस विशेष आमसभा में किसान सलाहकार, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मियों की अनुपस्थिति में मुखिया ने आपत्ति जताई । धूसर टीकापट्टी पंचायत में मुखिया शांति देवी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें किसान सलाहरकार अमित कुमार तथा सचिव धनंजय ठाकुर के नहीं आने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस विशेष आमसभा में कर्मचारियों के नहीं आने से आम जनता विशेष जानकारी से वंचित रह गए । इस पंचायत में कुल नौ प्रस्ताव लिए गए। इसमें प्रत्येक किसान के खेतों तक पक्की नाली का निर्माण, सभी वंचित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने, टीकापट्टी में डिग्री कालेज एवं प्रखंड बनाने की मांग, राशनकार्ड से वंचितों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने, आदर्श थाना भवन बनाने, प्रत्येक जगहों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, पंचायत के सभी मुख्य स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, जल,जीवन, हरियाली के तहत सभी पोखरों का सौंदर्यीकरण करने, सभी सामाजिक पेंशनधारियों को चार से बढ़ाकर एक हजार रूपये मासिक पेंशन देने आदि की मांग रखी गई । इसी तरह अन्य पंचायतों में मुखिया सुलोचना देवी, अमीन रविदास, प्रीति देवी, पवित्री देवी, शीला भारती, पवनी देवी, कैलाश जायसवाल, आरती देवी, सोनी सिंह, उषा देवी, पंकज कुमार यादव, जानकी देवी सहित सभी मुखिया द्वारा अपने-अपने पंचायत से संबंधित प्रस्ताव लिया।

अन्य समाचार