फुटपाथ को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराएगा प्रशासन :

संस, सहरसा: प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा की सड़क के बगल में फुटपाथ के अतिक्रमण किए जाने को लेकर दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए अभियान के बाद प्रशासन ने इसे शीघ्र खाली कराने की योजना बनाई है। लगातार चार दिनों तक चलाए गए इस अभियान में सड़क के बगल वाले फुटपाथ के अलावा नालियों का भी अतिक्रमण की खबर विभिन्न जगहों के फोटो सहित प्रकाशित किया गया। बताया गया कि इसके कारण कई जगह नालियों की सफाई तक नहीं हो पाती। मुख्य बाजार के अगल- बगल कहीं फुटपाथ नहीं बचा है।

वहीं मुख्य बाजार में दुकानदार अपनी दुकान से लेकर नालियों व फुटपाथ को कब्जा करते सड़क तक पहुंच गए। फलस्वरूप सड़क के बगल से पैदल चलने तक का उपाय नहीं है। मुख्यालय की लगभग सभी सड़क अतिक्रमण का शिकार है जिसके कारण सड़क के किनारे कहीं भी जगह नहीं बची है। कहीं सड़क के किनारे भूसा रखकर तो कही दुकान बनाकर फुटपाथ का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया है। जहां फ्लैंक के बगल में गड्ढा है, उसे अतिक्रमणकारियों के द्वारा कचरा से भरकर फु़ुटपाथ सहित कब्जा कर लिया जाता है। इससे सहरसा शहर में फुटपाथ खोजने से भी नहीं मिल रहा है। फुटपाथ का अस्तित्व समाप्त होने के कारण पैदल यात्री को भी बीच सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। फुटपाथ के अभाव में अक्सर दुघर्टनाएं होती है। सरकार की फुटपाथी जमीन का कोई और मालिक बनकर अनौपचारिक तरीके से इसे बेच रहा है। और नगर परिषद तथा जिला प्रशासन के लोग मूकदर्शक बना हुआ है। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद ने पूरे शहर के फुटपाथ को शीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराने की योजना बनाई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि पूरे शहर के फुटपाथ के अतिक्रमण कारियों को चिह्नित कर खाली करने के लिए नोटिस किया जाएगा। स्वेच्छा से खाली नहीं करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार