एसपी ने किया टाउन थाना का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

संवाद सहयोगी, किशनगंज : टाउन थाना में सोमवार को एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने सदर थाने की साफ सफाई, फरियादी व आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया। एसपी ने थाना की संचिकाओं के अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की। एसपी ने लंबित कांडों के समय पर निष्पादन और गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को प्राथमिकता पर निष्पादन का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

एसपी डाक्टर मेंगनू के कहा कि छिनतई, शराब, दुष्कर्म सहित गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को गंभीरता से लें। मामलों का अनुसंधान बारीकी से करें। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं। ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलाया जा सके। एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन में विलंब की वजहें को संबंध में भी पुछताछ किया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडों को लंबित न रखें। ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके। इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवाई जा सके। वहीं शराब मामले में थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन बंगाल से सटे दोनों चेक पोस्टों में चेकिग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्टों में स्वयं निगरानी बरतेंगे। शहर से लेकर गांव तक शराब की डिलेवरी ब्वाय पर भी विशेष रूप से निगरानी रखी जानी है। ऐसे डिलेवरी ब्याय बंगाल से बाइक व स्कूटी में शराब लेकर शहर में बेचने की मंशा रखते होंगे। उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करेंगे। शराब मामले में छापेमारी के लिए डाग स्क्वायड की भी मदद ले सकते हैं। एसपी ने शराब बंदी के नए कानून पर भी चर्चा की औऱ कहा कि इस नए कानून के तहत अब तक कितने लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। एसपी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि थाना परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखें। गंदगी न हो इसका खास ख्याल रखें। निरीक्षण के दौरान सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक नवीन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार