विकसित राज्य के पथ पर बढ़ चला है बिहार, प्राप्त होने वाले टैक्स में हर वर्ष हो रही बढ़ोतरी: विजेंद्र

-परसरमा से पिपरा त्रिवेणीगंज होते अररिया तक बनने वाली फोर लेन सड़क का तैयार हो चुका डीपीआर -राज्य के 80 प्रखंडों में बन रहा है माडल भवन: श्रवण

-------------------------------------
लीड--फोटो नंबर-25 एसयूपी-5,16,17
---------------------------------------------- जागरण संवाददाता, सुपौल: अब सुपौल अंचल सह प्रखंड कार्यालय एवं आवासीय परिसर चकाचक दिखेगा। ये कार्यालय न सिर्फ आधुनिक होंगे बल्कि सारी सुविधाओं से भी लैस होंगे। इसकी नींव सोमवार को ऊर्जा तथा योजना एवं विकास विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने संयुक्त रूप से रखी। 18 करोड़ 78 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन का शिलान्यास करते हुए मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा यह भवन पूर्ण रूप से आधुनिक होगा। कार्यालय के साथ-साथ आवास व गेस्ट हाउस भी इसमें शामिल रहेंगे। इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से कार्यशैली में भी निखार आएगी। आज बिहार विकसित राज्य के पथ पर आगे बढ़ चला है। इसका प्रमाण है कि हर वर्ष राज्य से प्राप्त होने वाले टैक्स में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 2005 में जहां राज्य की आमदनी 16 से 17 हजार करोड़ थी वही आज बढकर 54 हजार करोड़ के पास पहुंच गई है। एक समय था जब हर घर बिजली पहुंचाने की बात असंभव सी लग रही थी। लेकिन आज हर घर बिजली मिल रही है और अब प्रीपेड मीटर भी लगाए जा रहे हैं। 18000 करोड़ की लागत से इस सिस्टम को और विकसित किया जा रहा है ताकि पूरे बिहार में कभी बिजली कटे ही नहीं और लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सके । मंत्री ने कहा कि विकास बात करने से नहीं बल्कि इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है। परसरमा से पिपरा त्रिवेणीगंज होते हुए अररिया तक बनने वाली फोर लेन सड़क का डीपीआर तैयार हो चुका है । जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। कहा कि सिलीगुड़ी से गोरखपुर तक बनने वाली एक्सप्रेस हाईवे जो सिक्स लेन की होगी वह जिले के भपटियाही से थोड़ा उत्तर से होकर गुजरेगी। इस सड़क के लिए कोसी नदी में एक और पुल का निर्माण किया जाएगा। कहा कि विकास करने के लिए जनप्रतिनिधियों को ईमानदार होने की जरूरत है। लोगों को भी चाहिए कि जात से ऊपर उठकर काम के आधार पर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करें। गत विधानसभा चुनाव में हम काम के आधार पर ही जनता के बीच गये और सुपौल जिले के सभी पांचों विधानसभा की सीट एनडीए की झोली में गई। मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार का जो विकास हुआ है उसका कोई जोड़ नहीं है। बिहार में कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई जिसका अनुकरण अन्य राज्यों ने भी किया है । कुछ योजनाएं तो ऐसी है जो सिर्फ और सिर्फ बिहार में ही चल रही है। उन्होंने कहा ग्रामीण विकास विभाग में तीन ऐसी योजनाएं हैं जो सिर्फ बिहार में संचालित हो रही है। इस विभाग में तीनों योजनाओं को गिनाते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल भूमिहीन लाभुकों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार 60 हजार रुपये देती है। इसके अलावा एक जनवरी 1996 से पूर्व गरीबों के बने आशियाने जो क्षत विक्षत हो गए हैं उनकी मरम्मत के लिए सरकार 1 लाख 20 हजार रुपये तथा मार्च 2010 से पहले जिनके आवास स्वीकृत हुए परंतु वह पूर्ण नहीं हो पाया है तो उन्हें पूर्ण करने के लिए 50 हजार रुपये देती है। यह तमाम योजनाएं ऐसी हैं जो सिर्फ और सिर्फ बिहार में ही संचालित है। इसी प्रकार पहले सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्ति को ही पेंशन योजना का लाभ दिया जाता था। लेकिन नीतीश कुमार के बनने के बाद इस बाध्यता को समाप्त कर हर गरीब व वृद्ध व्यक्ति को 4000 प्रतिमाह पेंशन की राशि राशि दी जा रही है। राज्य में ऐसे लाभुकों की संख्या 36 लाख 86 हजार के करीब है । राज्य में कोई ऐसा घर नहीं जिस घर में सरकार की योजनाएं नहीं पहुंची हो । कहा कि ऐसा भवन सिर्फ सुपौल प्रखंड कार्यालय का ही नहीं बल्कि राज्य के करीब 80 प्रखंडों में यह भवन बनने जा रहा है। इसके अलावा 101 प्रखंडों में ब्लॉक भवन का भी निर्माण किया जा रहा है । समारोह को पूर्व सांसद दिलेश्वर कामत ,बिहार विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, पिपरा विधायक रामविलास कामत, प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी आदि ने भी संबोधित किया।

अन्य समाचार