खनन माफिया ने नहर काट कर बना दिया रास्ता

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है। मिट्टी खनन माफिया का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सरकारी नहर को काट कर रास्ता बना दिया गया है। उस रास्ते से मिट्टी धुलाई की जा रही है। इससे पटवन के लिए बनाई गई सरकारी नहर का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।

किसान कहते हैं कि बढ़ती महंगाई के कारण नहर परियोजना सिचाई का साधन है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मिट्टी माफिया व भू माफिया द्वारा नहर व छहर को खुलेआम क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इधर प्रशासन इस मामले में पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। इस स्थिति के चलते अब किसानों में रोष गहराने लगा है। लगातार हो रहे मिट्टी खनन से ग्रामीणों को भी काफी परेशानी हो रही है। ज्यादातर मिट्टी लदा ओवरलोड ट्रैक्टर गांव होकर हीं गुजरता है । इससे गांव में घुल उड़ने से ग्रामीणों को भी काफी परेशानी हो रही है। वहीं सड़क भी काफी तेजी से खराब हो रहा है। रजीगंज पंचायत के वार्ड संख्या 13 के निवासी मु. गियाउद्दीन ने बताया सिमलगाछी गांव के समीप बीरपुर के एक व्यक्ति द्वारा नहर को काट कर सड़क बना दिया है और उस रास्ते से होकर मिट्टी कटाई का कार्य किया जा रहा है। जब वे लोग मना करते हैं तो झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जाती है। वे लोग दबंग प्रवृति के हैं। इस कारण लोग विरोध करने से कतराते हैं। इधर नहर विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि नहर काट कर रास्ता बनाने का मामला काफी गंभीर है। इसकी जानकारी नही मिली थी। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जाएगी और जांच में जो भी दोषी लोग होंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार