दबंगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि छीनी, प्राथमिकी दर्ज

जासं, शेखपुरा:

शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव में दबंगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आई राशि से 20 हजार छीन ली। छोटे दास ने इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि उसकी पत्नी कैंसर पीड़ित है। उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त 40 हजार की राशि प्राप्त हुआ। साथ ही उसके पुत्र चनेसर दास की पत्नी पूजा देवी के नाम से 40 हजार प्राप्त हुआ। बीमार नीलम देवी से राशि निकालने को लेकर गांव के ही धीरेंद्र सिंह गांव के सीएचपी संचालक कन्हैया कुमार को लेकर आए। अंगूठा मशीन पर लगवा लिया। अगले दिन पैसा आकर लेने की बात कही। जब पैसा लेने के लिए कन्हैया कुमार के सेंटर पर गए तो वहां से पैसा निकाल कर दे दिया गया, परंतु धीरेंद्र सिंह ने 20 हजार कमीशन के नाम पर छीन लिया। बाद में पैसा मांगने के लिए जाने पर मारपीट और गाली-गलौज भी की। जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।

- ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले लड़के से छिनतई जासं, शेखपुरा:
शेखपुरा में ऑनलाइन सामानों की आपूर्ति करने वाले लड़के से छिनतई का मामला सामने आया है। इसको लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह मामला कोरमा थाना क्षेत्र के चारे बीघा गांव का है। बरबीघा के मालदह निवासी परमानंद सिंह के पुत्र राकेश कुमार ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि एक पोको कंपनी का मोबाइल डिलीवरी के लिए आया हुआ था। डिलीवरी लेने के लिए चंदन कुमार नामक युवक ने चारे गांव में बुलाया। जब वहां गए तो मारपीट कर मोबाइल भी छीन लिया और 34 हजार नकदी भी छीन ली। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

अन्य समाचार