पटरी पर नहीं चढ़ पा रही सरकारी स्कूलों में व्यवस्था

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): सरकार लाख दावे कर ले लेकिन सच है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं चढ़ पा रही है। जागरण टीम शिक्षा का हाल जानने बुधवार को मरौना प्रखंड क्षेत्र में गई तो कहीं 7 बजे तक बच्चे विद्यालय में खेल रहे थे तो कहीं 8 बजे तक न प्रार्थना हुई थी और न ही वर्ग संचालन। इसी कड़ी जब 8 बजे हररी पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय गिदराही टीम पहुंची तो कुछ बच्चे वर्ग कक्ष में बिना शिक्षक के बैठे थे कुछ बाहर में खेल रहे थे। बच्चों से जब पूछा गया तो बताया सर आ गए हैं अभी पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। जबकि विद्यालय में 7 शिक्षक में से 4 शिक्षक मौजूद थे।ठीम को देखने के बाद दो शिक्षक वर्ग कक्ष में बच्चों को पढ़ाने चले गए। जब इन सभी शिक्षक से यह पूछा गया कि अभी वर्ग कक्ष खाली है तो इन सभी ने बताया अभी दूसरी घंटी की पढ़ाई समाप्त हुई है इसलिए वर्ग कक्ष खाली था। इसी दौरान 8 बजकर 25 मिनट पर दो शिक्षक और विद्यालय पहुंचे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह यादव से विद्यालय की व्यवस्था पर सवाल किया गया तो उन्होंने व्यवस्था सुधारने में अपनी लाचारी जताई।


अन्य समाचार