एक नजर की फाइल

महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : पुलिस ने थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर मंगलवार की शाम करीब 16 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लतौना उत्तर वार्ड नंबर 08 से 10 लीटर 800 एमएल देसी शराब के साथ तस्कर सत्येंद्र नारायण सरदार को गिरफ्तार किया। जबकि थाना क्षेत्र के खोरिया मिशन से वार्ड नंबर 04 में 05 लीटर देसी शराब के साथ महिला तस्कर छेदनी देवी उर्फ बेचनी देवी को गिरफ्तार किया गया। बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया। (संसू)
पटरी पर नहीं चढ़ पा रही सरकारी स्कूलों में व्यवस्था यह भी पढ़ें
-------------------------
बालू का अवैध खनन
लौकहा बाजार (सुपौल) : सदर प्रखंड अंतर्गत अमहा, लक्ष्मीनियां, चौघारा, ईटहरी, झहुरा आदि स्थानों पर सख्त पाबंदी के बावजूद बालू का अवैध रूप से खनन जारी है। इस अवैध कार्य में लगे लोगों के द्वारा अल सुबह ही जेसीबी मशीन से खनन किया जाता है। इससे सरकार को लाखों के राजस्व का चूना लग रहा है। सरकार द्वारा अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर कठोर कानून बनाया गया है इसके तहत कई पर कानून का डंडा भी चल चुका है। लेकिन यहां तो विभाग डाल-डाल और कारोबारी पात-पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। (संसू)
----------------------
सड़क चौड़ीकरण की मांग
करजाईन बाजार (सुपौल) : नरपतपट्टी से बायसी चौक, काली स्थान, निर्मली होते हुए बलुआ तक जानेवाली सड़क के चौड़ीकरण की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक, सांसद, जिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग से जनहित में अविलंब इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग की है। पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार मिश्र, जयकृष्ण झा, लाजवंती रूपम, प्रो. शिवनंदन यादव, पूर्व पंसस तारानंद यादव, पंसस पवन कुमार मेहता, अर्जुन यादव, विनोद कुमार मेहता, चंदन मेहता, दुर्गानंद यादव, कृत्यानंद यादव आदि ने बताया कि सिगल लेन सड़क होने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। सड़क पर आये दिन दुर्घटना भी होती ही रहती है। (संसू)

अन्य समाचार