इमरजेंसी गेट लगने से लोगों के जान पर बन आयी

संवाद सूत्र, सहरसा: शहर के हटियागाछी स्थित मधेपुरा रेलवे ढाला पर इमरजेंसी गेट लगाने से लोगों के जान पर बन आयी। बाद में हो- हल्ला होने पर रेल पटरी पर लगी वाहन व बाइक को लोगों ने ट्रेन के आने से पहले किसी तरह हटाया। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को करीब ग्यारह बजे मधेपुरा रेलवे ढाला का बैरियर खुला हुआ था। जाम लगने के कारण वाहन धीरे- धीरे आगे बढ़ रहे थे कि इसी बीच गेटमैन ने आकर इमरजेंसी गेट लगा दिया और इसके बाद बैरियर को गिराना शुरू कर दिया। इमरजेंसी गेट लगाने से पहले ही कई वाहन रेल पटरी तक पहुंच गए। जाम लगने के कारण वाहन न आगे बढ़ रहा था और न ही पीछे। तब तक आ रही ट्रेन की सीटी सुनते ही लोगों में अफरातफरी की स्थिति मच गयी। हर कोई रेल पटरी से हटना चाह रहा था लेकिन वाहनों के जाम के कारण टक्कर भी हो रही थी। कई लोगों ने तो चार पहिया वाहन से नीचे उतरकर भागना शुरू कर दिया। हर कोई गेटमेन की लापरवाही पर आक्रोश जता रहा था कि जब ट्रेन आने की सूचना हुई तो बैरियर पहले क्यों नहीं गिराया गया। इधर ट्रेन के नजदीक आने से पहले ही किसी तरह लोगों ने एक-दूसरे की मदद कर वाहन व गाड़ी को पीछे कर रेल पटरी को खाली किया। तब जाकर लोगों के जान में जान आयी। इसी बीच ट्रेन मधेपुरा रेलवे ढाला पर सीटी बजाते हुए निकलती चली गयी। संयोगवश एक बड़ा हादसा होने से बच गया।


अन्य समाचार