पीएम आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में अनियमितता का मुद्दा सदस्यों ने उठाया

संस, बनमनखी (पूर्णिया) : गहमागहमी व आरोप-प्रत्यारोप के बीच पंचायत समिति सदस्य की पहली बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने की। बैठक में कई मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों में रोष था जिससे बैठक हंगामेदार रही। जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि विभागीय कर्मी पंचायत समिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर अमल नहीं करते हैं। प्रतिनिधियों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा राशन-किरासन के उठाव एवं वितरण के समय पंचायत के प्रतिनिधि को जानकारी देने की मांग की। इसके अलावा पीएम आवास, मनरेगा सहित विभिन्न विकास योजनाओं में की जा रही मनमानी व लूट-खसोट का मुद्दा भी प्रमुख रूप से छाया रहा। बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत के राजस्व कर्मचारी पर भी मनमानी का आरोप लगाया।


विधायक ने कहा सामंजस्य बना कर करें विकास कार्य
बैठक में स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार, चारों जिला परिषद, अधिकांश विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विधायक ऋषि ने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में आपसी सामंजस्य बिठाकर विकास का काम करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को राशन कार्ड, पेंशन सहित अन्य कार्यों को पंचायत में कैंप लगाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रमुख कामेश्वर टुड्डू ने कहा पंचायत चुनाव के बाद पहली पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक हुई। बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना को धरातल पर लाने पर एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर बीडीओ सरोज कुमार के अलावा उप प्रमुख पंकज मंडल, जिला परिषद संतोष सिंह, जिला परिषद बबलू सिंह, जिला परिषद रंधीर यादव, जिला परिषद पति रमन कुमार, एमओ गणेश कुमार, मनरेगा पीओ रविन्द्र तांती, बीसीओ रवि कुमार, पंचायत समिति राजीव कुमार राजा, डब्बू पासवान, गिरिजा देवी, फुलकुमारी देवी, सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य समाचार