बीडीओ ने तीन दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू करने का दिया अल्टीमेटम

संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): आवास योजना की राशि उठाकर मकान का निर्माण नहीं करने वालों की अब खैर नहीं है। यह कहना है नवनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित का। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत प्रथम किश्त व द्वितीय किश्त की राशि उठाकर कुंडली मारकर सो जाने वाले लाभार्थियों की खोज में अधिकारियों की टीम जुट गई है। बुधवार को गोगरी प्रखंड के समसपुर पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त उठाकर आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले तीन लाभार्थियों को गोगरी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने कार्यालय में बुलाकर तीन दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू करने के कड़े निर्देश दिए। बीडीओ ने समसपुर पंचायत के सिकंदर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व रामविलास यादव से प्रथम किश्त की राशि लेकर अभी तक आवास निर्माण शुरू नहीं करने का कारण पूछा एवं संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर फटकार लगाते हुए तीनों लाभार्थियों को तीन दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया। आवास निर्माण कार्य नहीं शुरू करने पर राशि की वसूली एवं कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले लोगों सहित संबंधित पदाधिकारी पर भी कार्यवाही की जाएगी। ------------- पंचायतों में कचरा प्रबंधन पर जोर संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): गोगरी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सभी स्वच्छाग्राहियों के बीच स्वच्छ भारत मिशन फेज- टू के अंतर्गत पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय के लिए ओडीपी तैयार करने तथा प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कर्मी, मानव बल के चयन को ले जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने किया। बीडीओ ने कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। पंचायतों में किस तरह से कचरा प्रबंधन करना है, इसके उपाय भी बताए। उन्होंने नए शौचालय के लिए ओडीपी तैयार करने सहित भुगतान पर जोर दिया। कहा कि फेज टू के लिए प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता कर्मी, मानव बल का चयन होना है। जिसके लिए स्वच्छाग्राहियों को सजग रहना है। फिलहाल फेज टू का कार्य छह पंचायतों में होना है। शौचालय के लिए ओडीपी तैयार कर शुक्रवार तक जमा करने का निर्देश दिया गया है। ताकि लाभुकों को लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक रिक्की कुमारी, कुणाल, मुकेश, सौरभ, रितेश, सुमन, विजेंद्र, अजय, अरुण, मुकेश, सुशील, विपिन, रवि, विनीत, अमर, दुलारचंद सहित कई स्वच्छाग्राही मौजूद थे।


अन्य समाचार