एक नजर की दूसरी फाइल

आ‌र्म्स एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): पुलिस ने थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के कशहा वार्ड 1 में बुधवार की अल सुबह छापेमारी कर आ‌र्म्स एक्ट का फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आ‌र्म्स एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 12/2022 के फरार नामजद आरोपित थाना क्षेत्र के कसहा वार्ड नंबर 1 निवासी सिकेन्द्र दास उर्फ सिकेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है।


--------------------------------------------------------
इफ्तार का आयोजन संवाद सूत्र, प्रतापगंज(सुपौल) :
मंगलवार को प्रतापगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमरित कन्या मध्य विद्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, प्रतापगंज के बैनर तले इफ्तार सौहार्द मिलन समारोह के नाम से आयोजित समारोह के इस मौके पर प्रखंडाधीन अधिकांश विद्यालयों के शिक्षकों सहित प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य ने हिस्सा लिया। समारोह आयोजनकर्ता विद्यालय परिवार के प्रधान कृष्ण देव रजक के नेतृत्व में आयोजित समारोह में सभी शिक्षकों के बीच आपसी समन्वय व उत्साह देखने को मिल रहा था। इफ्तार पार्टी में जिला पार्षद निधि नयन, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी अबु आमिर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर सिंह, एमडीएम साधन सेवी विनोद कुमार, नंद जी कुसियैत ने हिस्सा लिया। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
-------------------------------------
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
किशनपुर (सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के निकट एनएच 327 ए पार करते समय मोटरसाइकिल की ठोकर से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार बुधवार के दोपहर कुमरगंज में पेट्रोल पंप के निकट सड़क पार करते समय कुमरगंज निवासी शिवनारायण चौधरी का पुत्र 40 वर्षीय सुरेश चौधरी सड़क पार कर रहा था। जहां तेज गति से जा रहे मोटरसाइकिल की चपेट में आने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्वजन द्वारा तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

अन्य समाचार