बनमनखी में भीषण गर्मी के बीच बिजली दे रही दगा, लोग हलकान

संस, बनमनखी, (पूर्णिया)। अनुमंडल क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं। विभागीय उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को 10 घंटे भी ठीक ढंग से बिजली की सप्लाई नहीं दी जा है। बिजली विभाग 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की दावा करती है, लेकिन जमीन पर दावा दम तोड़ चुकी है। बिजली की आपूर्ति में कटौती किये जाने से इस भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई व व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि गत कई रातों से बिजली आपूर्ति बाधित रही है। इधर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बकाए बिल जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना हे कि बिजली विभाग द्वारा जारी बिल की राशि जमा करने के बावजूद नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। बिजली की आंखमिचौनी जारी रहने से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। वहीं विद्युत विभाग इसे ऊपर से आपूर्ति नहीं होने की वजह बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। गौरतलब है की बनमनखी नगर पंचायत क्षेत्र में किरोसिन की आपूर्ति विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को भाड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने विभाग से नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग की है। लाइन मैन की सांठगांठ से हो रही गड़बड़ी

भवन निर्माण सामग्रियों की कीमत में उछाल से टूट रहा अपने घर का सपना यह भी पढ़ें
बिजली विभाग के अधिकारी और लाइनमैन की सांठगांठ की वजह से बनमनखी पावर स्टेशन से विभिन्न फीडरों की बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती है। हरमुढी फीडर में महज तीन से चार छोटे-छोटे गांव हैं। हरमुढी सहित अन्य फीडरों में गत वर्ष सरकार लाखों-करोड़ों खर्च कर नया तार और बिजली का खंभा बदला है। इसके बावजूद भी उक्त अधिकारी की वजह से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। विगत कुछ महीना से आपूर्ति के तय समय में कई-कई बार बिजली गुल हो जाती है। विगत कुछ दिनों से दोपहर व रात्रि काल विद्युत कटौती से आम जन को भारी दिक्कत हो रही है। नगर में अघोषित कटौती : नगर परिषद में आपूर्ति के हालात भी ज्यादा बेहतर नहीं है। नगर के विभिन्न वार्ड में अलग-अलग समय पर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। अहले सुबह ही बिजली गुल हो जाती है। दिन में तो दर्जनों बार बिजली आती-जाती है। खासतौर से बाजारों में आपूर्ति बाधित होने पर काम-काज पर भी असर पड़ता है। इधर विभिन्न वार्डों में लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं। क्या कहते हैं सहायक अभियंता विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बिजेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में विगत कुछ दिनों बिजली कम मिलने से परेशानी उत्पन्न हुई है। वैसे बनमनखी पावर हाउस को भी कुछ दिन पूर्व तक 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। अब सेंडिग शुरू होने से बिजली की कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि बनमनखी को वर्तमान समय मे 25 मेगावाट बिजली की जरूरत है लेकिन 10 से 14 मेगावाट बिजली हीं मिल रही है। इस कारण नियमित बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है।

अन्य समाचार