आंनगाबाड़ी केंद्र पर नहीं मिले बच्चे, विद्यालय में लटका मिला ताला

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : शिक्षा विभाग के राज्य सचिव सह लखीसराय जिले के प्रभारी सचिव असंगबा चुबा आओ राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार का लखीसराय पहुंचे। उन्होंने विशेष अभियान के तहत रामगढ़ चौक प्रखंड की सुरारी इमामनगर पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं संचालित व क्रियान्वित योजनाओं की जांच की। इस दौरान कई विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता मिली। उनके साथ लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार के अलावा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी साथ थे। सचिव सबसे पहले पंचायत के रामनगर गांव में पैक्स गोदाम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 84 पर पहुंचे। सेविका उपस्थित थी लेकिन एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। जर्जर भवन में संचालित केंद्र में खिड़की किवाड़ भी नहीं थी। समुचित पेयजल का इंतजाम भी नहीं था। सचिव ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की। प्राथमिक विद्यालय रामनगर के निरीक्षण में भवन जर्जर स्थिति में देख वहां मौजूद शिक्षक से सवाल किया। लेकिन शिक्षक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बच्चों से पढ़ाई और मध्याह्न भेाजन के बार में पूछता। बच्चों ने सकारात्मक जवाब दिया। बरतारा गांव में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल की जांच की। महादलित टोला में जाकर महादलित के बच्चे से स्कूल नहीं जाने का कारण पूछता। वहां के ग्रामीणों से इंदिरा आवास योजना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद बरहरा गांव स्थित विद्यालय गए जहां प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले और विद्यालय में ताला लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद तुरंत सहायक शिक्षक उपस्थित हुए। पुल के आसपास मनरेगा के कार्य की जांच की और कार्यक्रम पदाधिकारी को मिट्टी डालने का निर्देश दिया। सचिव ने रामगढ़ चौक पीएचसी का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था को देख वे संतुष्ट दिखे। चिकित्सा प्रभारी डा. कंचन कुमार ने उन्हें अवगत कराया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड है। आबादी के हिसाब से बेड बढ़ाने की जरूरत है। साथ अस्पताल की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी की जरूरत के बारे में बताया। इस पर सचिव ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को अग्रतर कार्रवाई करने को कहा। निरीक्षण में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, रामगढ़ चौक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, सीडीपीओ अमृता रंजन, प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार, पंचायत के मुखिया अनिल पासवान, पैक्स अध्यक्ष नील रतन कुमार आदि साथ थे।


अन्य समाचार