15 वार्डों की होगी जानकीनगर नगर पंचायत, 20 मई तक दावा-आपत्ति

संवाद सूत्र, जानकीनगर (पूर्णिया)। नगर पंचायत जानकीनगर में कुल 15 वार्ड होंगे। मधुबन में सात तो रामनगर फरसाही में आइ वार्ड बनाए गए हैं। वार्ड परिसीमन एवं गठन को अंतिम रुप देकर यह सूची जिला प्रशासन को भेज दी गई है। नगर निकायों, नवगठित नगर पंचायतों के वार्ड गठन व परिसीमन बाद दावा आपत्ति संबंधित विस्तृत कार्यक्रम भी निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जनसंख्या के आधार पर परिसीमन एवं वार्डों के गठन का निर्देश दिया गया था। उसी आलोक में नवगठित नगर पंचायत जानकीनगर में चल रही परिसीमन व वार्ड गठन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।


तय दिशा-निर्देश के आधार पर मधुबन में सात तथा रामनगर फरसाही में आठ वार्ड बनाए गए हैं। दावा आपत्ति का निष्पादन 30 अप्रैल से 20 मई तक किया जाएगा। 30 मई को गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन होगा। इधर इस प्रक्रिया के साथ संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। नवगठित नगर पंचायत जानकीनगर एवं नगर परिषद बनमनखी के चुनावी जंग में कूदने वाले संभावित प्रत्याशियो की निगाह जारी होनेवाली अधिसूचना पर टिकी हुई हैं। लोग तरह तरह के आकलन कर रहे हैं। बहरहाल परिसीमन एवं वार्डों के गठन का काम पूरा हो चुका है। इसके आधार पर ही आरक्षण रोस्टर भी तय हो जाएगा। नगर परिषद बनमनखी के लोगों का कहना है कि इससे पूर्व नगर पंचायत बनमनखी का चुनाव वर्ष 1917 में जून महीने में हुआ था। बहरहाल संभावित प्रत्याशियों की निगाहें चुनाव पर टिकी हुई हैं। बनमनखी एवं जानकीनगर में मुख्य चौक चौराहे से लेकर गलियों तक पोस्टर ,बैनर आदि देखें जा रहे हैं। चुनाव की तारीख का ऐलान अभी भले ही नहीं हुआ हो , लेकिन विभिन्न पदों पर चुनावी अखाड़े में कूदने वाले प्रत्याशियों की तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार वार्ड के गठन में एससी,एसटी जनसंख्या पर भी ध्यान रखा गया है । मिली जानकारी अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा निर्गत शुद्धि पत्र के आधार पर नगर पंचायत जानकीनगर की कुल जनसंख्या 21883 निर्धारित की गई है। इसी आधार पर वार्ड गठन एवं परिसीमन का काम किया गया है तथा प्रतिवेदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया को भेजा गया है।

अन्य समाचार