बच्चों के बीच बैठ गए डीएम, नाई बुलाकर उनका बाल कटवाया

संवाद सूत्र, संग्रामपुर(मुंगेर) : जिलाधिकारी नवीन कुमार कभी बच्चों के साथ दोस्त बनकर पढ़ाई करते हैं तो कभी गुरुजी बनकर शिक्षित कर रहे हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इस पर जिलाधिकारी का पूरा फोकस है। लगातार पंचायत से लेकर प्रखंड और शहरी क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में डीएम गुरुवार को संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौनियां पंचायत पहुंचे। सबसे पहले मटिहानी मुसहरी में सामुदायिक केंद्र में संचालित विद्यालय गए। यहां जमीन पर बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। डीएम भी बच्चों के बीच बैठ गए, बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। कक्षा में उपस्थित बच्चों की साफ-सफाई पर नाराजगी जाहिर की तथा अभिभावक व शिक्षक को बच्चों को साफ रखने की हिदायत भी दी। उन्होंने बाल कटिग करने वाले को बुलाया और सामने रहकर बच्चों का बाल कटवाया। यहां से निकलने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूल का भी निरीक्षण किया है। आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालय में समुचित साफ-सफाई नहीं रहने पर केंद्र के सेविका व प्राचार्य, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी खूब लपेटा। कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्या स्थिति है, इस से अवगत हुए।


-------------
दो दिनों के अंदर पेयजल व्यवस्था कराएं दुरुस्त
जिलाधिकारी ने महादलित टोले भी गए। पंचायत स्थित मटिहानी मुसहरी, महादेव नगर मुसहरी, बटसार मुसहरी इत्यादि के महादलित परिवारों से जिलाधिकारी ने मिलकर जानकारी ली। महादलित परिवारों से राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल नल के बारे में पूछताछ की। कई जगहों पर मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को भी फटकार लगाई। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा शिकायत नल जल योजना को लेकर मिली। कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिन के अंदर सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया वीर कुंवर सहित अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार, अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार सहित सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे।

अन्य समाचार