अपराधियों ने बंदूक की नोक पर की लूटपाट, विरोध करने पर मारपीट

- दर्जन भर लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप

- आवेदन के आलोक में जांच में जुटी पुलिस
संवाद सूत्र, चकाई (जमुई): प्रखंड अंतर्गत चौफला गांव में बंदूक की नोक पर बुधवार की रात दर्जन भर अपराधियों ने एक दुकान में जमकर लूटपाट की एवं विरोध करने पर दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में गृहस्वामी राज किशोर दास ने बताया कि रात्रि को साले चंदन कुमार के साथ अपने नए मकान में सो रहा था। दो बजे रात में बम विस्फोट की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ लोगों द्वारा घर से बाहर निकलने को कहा गया। भय के मारे जैसे ही घर से बाहर निकले कि अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया एवं हथियार का भय दिखाकर चुप रहने की बात कही। इस दौरान अपराधियों ने दुकान में रखा 25 हजार नकद, 10 भरी चांदी के पायल, 10 भरी चेन सहित अन्य सामान लूट लिया। जाते-जाते अपराधियों ने पुलिस को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी दी। अपराधियों के हाथ में कुल्हाड़ी, फरसा, भुजाली, लाठी, पिस्तौल व बाइक की चैन सहित अन्य हथियार थे। घटना के बाबत राजकिशोर दास ने गांव के ही विपिन दास, रोहित दास, सहदेव दास, संतोष दास, पप्पू दास, धीरेंद्र दास, प्रमोद दास एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ चंद्रमंडी थाने में केस दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार