बम विस्फोट मामले में घायल युवक पर मामला दर्ज

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): गुरुवार को भूमि विवाद में बम बनाने के दौरान विस्फोट में एक व्यक्ति का दोनों हाथ उड़ने के मामले में सिमुलतला पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए अज्ञात पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआइ विद्यानंद कुमार के साथ बम विस्फोट स्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाया। पुलिस को घटना स्थल से सुतरी, टीना और सल्फर (पाउडर) बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल पुरनकाडीह का फारुख उर्फ पड़कुआ मियां को नामजद किया गया है। इसके अलावा अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपित पुलिस के शिकंजे में होगा। बीते मंगलवार को सिमुलतला के लोहिया चौक के गाढ़ा बागान की जमीन को लेकर गुलाब यादव और विशुनदेव ठाकुर के बीच विवाद है। गुलाब यादव ने उक्त जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करा रहे थे। भय फैलाने के लिए विशुनदेव ठाकुर फारुख को बुलाकर बम बनवा रहा था। बम बनाने के दौरान बम विस्फोट होने से फारुख उर्फ पड़कुआ मियां का दोनों हाथ उड़ गया था।

अपराधियों ने बंदूक की नोक पर की लूटपाट, विरोध करने पर मारपीट यह भी पढ़ें
-------
आग लगने से 20 हजार नकद सहित सामान राख
संवाद सूत्र, खैरा (जमुई): बेला गांव में गुरुवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगा देख आसपास के घर के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। पीड़ित रंजीत पांडेय ने बताया कि गुरुवार की दोपहर सपरिवार खाना खाकर घर के बरामदे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई और घर में रखा 20 हजार नकदी, अनाज, बर्तन, कपड़ा, कागजात सभी जलकर राख हो गया। अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की गई है।

अन्य समाचार