एक नजर

सड़क हादसों में तीन महिला सहित आठ घायल, एक रेफर संसू, पलासी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र में बीते चौबीस घंटे के भीतर सड़क हादसों में तीन महिलाओं सहित आठ व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में डुमरिया टोला के मु. राही, सिघिया की अफरोजा, शहनाज, सोहागपुर की उर्मिला देवी, कालू चौक के मु. कुर्बान, बालू बाड़ी, बहादुरगंज के कमल रजक, शिवहर के श्री राम कुमार व कमरो चौक के मु. अफसर शामिल हैं। जिन्हें उपचार के लिए पी एच सी पलासी में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जहांगीर आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद श्री राम कुमार की स्थिति गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया । अपहृता विवाहिता को पलासी पुलिस ने किया बरामद संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना पुलिस ने मजलिसपुर गांव की अपहृता विवाहिता को नाटकीय ढंग से बरामद कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। यह जानकारी थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार व सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार राय ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अपहृता के पति पप्पू कुमार मंडल द्वारा पलासी थाना कांड संख्या 119 /22 के तहत पनडुब्बी गांव के प्रमेश कुमार मंडल व उनके सहयोगियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।


मारपीट व छिनतई का आरोप, केस दर्ज
संसू, पलासी (अररिया): जोकीहाट थाना क्षेत्र के भेलागंज निवासी बीबी सऊदा ने मायके पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में पूर्व झगड़े को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। जिनमें कुजरी गांव के मु. खुर्शीद, मु. आबिद, मु. मसूद, मु. फेकना, शमशाद सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। घटना बीते 11 अप्रैल की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती बतायी गयी है।

अन्य समाचार