रानीगंज के विभिन्न अस्पतालों का सीएस ने किया औचक निरीक्षण

संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों का शुक्रवार को अररिया सीएस विधानचंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले सीएस ने बसैटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद लगभग साढ़े नौ बजे रेफरल अस्पताल रानीगंज पहुंचे। अस्पताल में कई कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण उपस्थिति पंजी का फोटो लेकर बेलसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसरा का निरीक्षण करने के बाद पुन: रेफरल अस्पताल रानीगंज का घूम घूम कर जांच किया। प्रसव कक्ष में जाकर ड्यूटी पर तैनात एएनएम से जांच करने के तरीके के बारे में पूछा और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद ओपीडी का भी निरीक्षण किया। सीएस ने बताया कि अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार के लिए समय समय पर निरीक्षण किया जाता है। अगर सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार हो जाएगा तो मरीज प्राइवेट में नहीं जाएंगे। उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का वेतन बंद किया जाएगा व अनुशासनिक कार्यवाई की जाएगी तब जाकर लोगों को समुचित व्यवस्था मिलेगी। वहीं रानीगंज रेफरल अस्पताल के आसपास धड़ल्ले से चल रहे फर्जी नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजी को बंद कराने के बारे में बताया कि स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी व जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी की टीम बनाई गई है जो जल्द ही छापेमारी कर सभी फर्जी कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं कुछ कर्मी जो रेफरल अस्पताल में मौजूद थे लेकिन अपना उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं किये थे उसे भी सीएस के नाराजगी का सामना करना पड़ा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार, चिकित्सक रमेश कुमार सिंह, अरविद कुमार, रोहित कुमार, सुभम कुमार, बीसीएम डाली कुमारी सहित कई एएनएम जीएनएम मौजूद थे।


अन्य समाचार