नगर परिषद ने दो लाख रुपये कलम-डायरी बांट दी

संवाद सहयोगी, लखीसराय : नगर निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र में खजाना खाली करने का खेल भी जारी है। साफ-सफाई एवं गिफ्ट में डायरी-कलम बांटने के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है। लखीसराय नगर परिषद के पूर्व सभापति अरविद पासवान एवं वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद शिव शंकर राम ने नगर प्रशासन पर डस्टबिन खरीदने एवं नए साल में गिफ्ट के रूप में डायरी-कलम बांटने के नाम पर लूट-खसोट करने का आरोप लगाया है। उक्त दोनों वार्ड पार्षदों ने कहा कि पूर्व में 15 सौ रुपये की डस्टबिन खरीदने पर काफी हंगामा हुआ था। वर्तमान में स्टील का 500 डस्टबिन प्रति डस्टबिन 28,800 रुपये की दर से एवं 66 बड़ा मोबाइल प्लास्टिक डस्टबिन 34,900 रुपये की दर से खरीद गई है। इस पर एक करोड़ 67 लाख तीन हजार चार सौ रुपये एवं नव वर्ष पर गिफ्ट में डायरी-कलम बांटने के नाम पर दो लाख 19 हजार 950 रुपये की बंदरबांट की गई है। डस्टबिन के नाम पर राशि की लूट कमीशन के लिए कर ली गई है। जबकि शहर की सफाई भगवान भरोसे है। नए वर्ष में वार्ड पार्षदों एवं वीआइपी लोगों को गिफ्ट देने के लिए 2,950 रुपये का बैग, 1,150 रुपये की डायरी एवं 50 रुपये की कलम की खरीदारी दिखाकर 27 अप्रैल 22 को दो लाख 19 हजार 950 रुपये का भुगतान किया गया है। मामले की जांच करके उचित कार्रवाई नहीं हुई तो विजिलेंस न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को विवश होंगे। इधर लखीसराय नगर परिषद की सभापति सुधा कुमारी ने बताया कि विकास कार्य के लिए राशि खर्च की जा रही है। नए साल में डायरी-कलम गिफ्ट देने की परंपरा चली आ रही है।


अन्य समाचार