विद्यालय में दो बच्चों के बेहोश होने पर जागा प्रशासन, आज से 10:30 तक ही चलेंगे विद्यालय

संवाद सहयोगी, लखीसराय : राज्य के साथ-साथ लखीसराय जिले में भी भीषण गर्मी और लू चल रही है। अधिकांश जिले में बच्चों की सेहत को देखते हुए पहले से ही विद्यालय अवधि में कटौती कर दी गई लेकिन लखीसराय प्रशासन को इससे मतलब नहीं था। शुक्रवार को जब जिले के दो विद्यालयों में दो बच्चे गर्मी के कारण वर्ग कक्ष में बेहोश हो गए तब विभाग की नींद खुली। इसके बाद जिलाधिकारी की सहमति से डीईओ विमलेश कुमार चौधरी और डीपीओ स्थापना गोपाल कृष्ण ने एक संयुक्त आदेश जारी कर जिला अंतर्गत सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 30 अप्रैल से 28 मई तक कक्षा एक से आठ का वर्ग संचालन सुबह 06:30 बजे से 10:30 बजे तक करने का आदेश दिया है। हिदी विद्यालय में शनिवार और उर्दू विद्यालय में गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक विद्यालय संचालन होगा। डीईओ ने इसी अवधि में मध्याह्न भोजन संचालन करने का आदेश प्रधानाध्यापक को दिया है।


---
स्कूल में बच्चे हुए बेहोश, सदर अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच मध्य विद्यालय सिसमा में कक्षा तीसरी का एक छात्र वर्ग कक्ष में ही बेहोश हो गया। शिक्षकों ने इसके बाद उसके चेहरे पर पानी के छींटे देकर होश में लाया और घर भेज दिया। उधर स्कूल से घर पहुंचते ही हसनपुर के कृष्ण मुरारी सिंह के पुत्र कुश कुमार (11) बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुश कुमार स्थानीय एक निजी विद्यालय में द्वितीय वर्ग में पढ़ता है। शुक्रवार को वह विद्यालय में अवकाश होने के बाद घर पहुंचा। घर पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

अन्य समाचार