रसोइया के आवेदन पर तीन लाख लूट मामले में केस दर्ज

संवाद सूत्र, महेशखूंट (खगड़िया) : महेशखूंट पुलिस की लापरवाही क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रही है। बीते शुक्रवार की शाम महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 107 खाड़ो धार के पास बेखौफ सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने चंदनपुर, पकरैल निवासी विनोद राम की पत्नी नन्की देवी से तीन लाख रुपये छीन लिए। उस समय उस होकर गुजर रहे जिप चालक लछमिनियां ग्रामवासी फूलेन यादव ने जब इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया। जिप चालक एक निजी अस्पताल में जिदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं नन्की देवी के आवेदन पर महेशखूंट थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय है। मालूम हो कि नन्की देवी प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर, पकरैल में रसोइया का काम करती है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व एक सडक दुर्घटना में नन्की देवी के पुत्र की मौत हो गई थी। जिसमें मुआवजे के रूप में उसे चार लाख रुपये मिले थे। यह रुपये एसबीआइ की महेशखूंट शाखा में जमा था। वह वहीं से तीन लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी, कि, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। ---------- चौकीदार पर हमले मामले के दो आरोपित गिरफ्तार संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव से परबत्ता पुलिस ने चौकीदार पर हमले मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कुल्हड़िया के लालो मियां उर्फ नौशाद तथा रबीन सहनी शामिल हैं। पुलिस टीम में दारोगा अजय कुमार व जमादार पीके राही शामिल थे। इसकी जानकारी परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने दी है।


अन्य समाचार