निष्पक्ष पत्रकारिता आज की बड़ी चुनौती: एसडीओ

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल) : प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में रविवार को नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट बिहार सुपौल इकाई के बैनर तले अमृत महोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष उपेंद्र चंदन की अध्यक्षता में किया गया। इसमें जिले के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिट मीडिया के पत्रकारों के अलावा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर, प्रदेश महासचिव कृष्ण कांत ओझा, सदर एसडीओ मनीष कुमार, डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुमन कुमार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता आज की एक बड़ी चुनौती है। घरेलू एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के अलावा अपनी लेखनी से पहचान स्थापित करनी होती है। ऐसे में नियंत्रित दिशा में पहल कर ही पत्रकारिता के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। संचार क्रांति के इस दौर में मीडिया की भूमिका अहम है। ग्रामीण व शहरी हर क्षेत्र में जागरूकता का माध्यम मीडिया ही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोग जानकारी के अभाव में वंचित हो रहे हैं। इसमें मुफस्सिल पत्रकारों की बड़ी भूमिका हो सकती है। डीएसपी ने कहा कि पत्रकारिता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस डिजिटल युग में ही नहीं बल्कि काफी पुराने समय से ही हमारे दैनिक क्रियाकलाप के एक अंग के रूप में अपनी जगह बनाता रहा है। पत्रकारिता में स्वतंत्रता एक बड़ी चुनौती है। वैसे इस क्षेत्र में चुनौतियों का सिलसिला कोई नई बात नहीं है। कारपोरेटर एवं सरकारी दबाव के बीच नैतिक पत्रकारिता करना आज के परिवेश में बड़ी समस्या बनकर उभरी है, जिससे कई खबरें या तो दब जाती है या फिर कई खबरों को दबा दिया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पत्रकारों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। दिसंबर 21 में एक न्यू•ा साइट के मुताबिक पांच साल में 200 से अधिक पत्रकार पर हमले हुए हैं एवं 40 की मौत हुई, जिसमें 21 के हत्या की वजह उनकी पत्रकारिता से जुड़ी थी। दुखद पहलू है कि 2014 के बाद से अब तक भारत में पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में एक भी आरोपी को दोषी नहीं ठहराया जा सका है। एनआरसी के दौरान ही 11 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 14 पत्रकार पर हमले हुए। यूनेस्को की माने तो 2005 से 2018 तक दुनिया में 1109 पत्रकार की हत्या के लिए जिम्मेदार में 90 फीसद बच गए हैं। मंच संचालन मनोज रोशन ने किया। इस दौरान स्थानीय पत्रकारों ने सभी अधिकारी व पत्रकार को बुके पाग चादर देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला महासचिव कुमार अमर, लाल बहादुर यादव, धर्मेन्द्र कुमार धीरज, अजय कुमार, जीबछ प्रसाद, अरविद कुमार, सरोज कुमार सुमन, मु. जियाउद्दीन सहित अन्य का योगदान रहा।


अन्य समाचार