मजदूरों के हक और अधिकार को लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान

संस,सहरसा : विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू, ऐक्टू और एटक से संबद्ध श्रमिक संगठनों शहर में जुलूस निकाला व सभा की। शंकर चौक से मजदूर जुलूस की शक्ल में बैनर-झंडा के साथ नारेबाजी करते हुए शहर भ्रमण कर सुपर मार्केट स्थित कला भवन प्रांगण में पहुंचे। वहां शहीद मजदूरों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

एटक जिला मंत्री प्रभुलाल दास, माले नेता कुंदन यादव, बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन सीटू जिलामंत्री नसीमुद्दीन की संयुक्त अध्यक्षता में आमसभा हुई। आम सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि मोदी सरकार 44 श्रम कानूनों को रद कर चार श्रम कानून में बदलकर देश के मजदूर वर्ग के साथ भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने मई दिवस पर मजदूरों के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करने का संकल्प लिया। सीआइपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों के अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है। श्रम कानूनों को तोड़ -ममोड़कर सरकार कारपोरेट जगत को हमेशा फायदा पहुंचाने के फिराक में लगी रहती है। सीपीएम जिला मंत्री रंधीर कुमार ने कहा कि एकतरफ मजदूर बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। दूसरी तरफ योजनाओं में लूट चरम पर है।

भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों के हितैशी एवं मजदूर विरोधी बन बैठी है। सभा को ऐक्टू नेता बिजेंद्र यादव, निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव नसीमुद्दीन, किसान सभा जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन, सीटू नेता मो. शमीम,दुखी शर्मा, मनोज शर्मा, डोमी पासवान, नौजवान सभा के कुलानंद कुमार, संजय सिंह, अखिलेश कुमार,रमेश शर्मा, विलाश पासवान, दिलीप शर्मा, एटक जिलाध्यक्ष प्रभुलाल दास, मो. नसीर, भवेश यादव, मुकेश दास, विजेन्द्र यादव कुंदन कुमार,एमडीएम रसोईया यूनियन के जिला सचिव व्यास प्रसाद यादव, विनोद यादव, निर्मल कुमार, कैलाश स्वर्णकार, गरकन सादा, विद्यानंद यादव, महेन्द्र शर्मा, कृष्ण दयाल यादव, नसीम मिस्त्री, मुर्शीद आलम, संजय कुमार सिंह, रामविलास पासवान, निर्मल कुमार, कृष्ण दयाल यादव, बिजली मजदूर यूनियन के राजेश कुमार सिंह,भवेश कुमार यादव,मुकेश दास, सीताराम दास आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ सत्तर कटैया के लौकही गांव में मजदूर दिवस मनाया गया।

अन्य समाचार