शत-प्रतिशत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण, रहें सजग

संवाद सहयोगी, लखीसराय : बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव को लेकर सोमवार को जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके माध्यम से शत-प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए सभी को सजग रहना होगा। ये बातें सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी ने सोमवार को कही। वे पथला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती के साथ मिलकर टीकाकरण करके मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिले के शून्य से दो वर्ष तक के बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण किया जाना है। इसको लेकर जिले में 300 सत्र स्थल बनाए गए हैं। इसपर 2,380 बच्चों एवं 468 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। सात मार्च से जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 के पहले चरण का शुभारंभ किया गया था। दूसरा चरण चार अप्रैल से 10 अप्रैल तक चला। जबकि तीसरा चरण दो मई से आठ मई तक चलेगा। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत सभी 300 सत्र स्थल पर ससमय वैक्सीन और लाजिस्टिक उपलब्ध करा दी गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में नियमित टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। बड़हिया प्रखंड एवं नगर पंचायत के कुल 40 सत्र स्थल पर 309 बच्चों एवं 53 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी तरह से हलसी प्रखंड के कुल 32 सत्र स्थल पर 142 बच्चों एवं 33 गर्भवती महिलाओं को, लखीसराय प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के कुल 68 सत्र स्थल पर 771 बच्चों एवं 1128 गर्भवती महिलाओं को, चानन प्रखंड के कुल 45 सत्र स्थल पर 368 बच्चों एवं 74 गर्भवती महिलाओं को, पिपरिया प्रखंड के कुल 29 सत्र स्थल 163 बच्चों एवं 26 गर्भवती महिलाओं को, रामगढ़चौक प्रखंड के कुल 34 सत्र स्थल पर 270 बच्चों एवं 58 गर्भवती महिलाओं को एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत 52 सत्र स्थल पर 357 बच्चों एवं 96 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस अवसर पर लखीसराय पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज भी मौजूद थे।


अन्य समाचार