क्राइम- ईद व शोभायात्रा के लिए चौक-चौराहों पर रहेगी पुलिस की तैनाती

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। खुशियों का त्योहार ईद के साथ-साथ मंगलवार को परशुराम सेना के तत्वावधान में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर शहरी परिक्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। ईदगाहों के साथ-साथ शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों व महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके अलावा सघन गश्ती की भी व्यवस्था की गई है।

पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार इसकी मानिटरिग की जाएगी। बता दें कि खुशियों का पर्व ईद मंगलवार को मनाया जाना तय हो गया है। इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों की खुशियां परवान पर है। ईदगाहों की साफ-सफाई व साज-सजावट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इधर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती भी मंगलवार को है। इसको लेकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परशुराम सेना द्वारा मंगलवार को चुनापुर शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहरी परिक्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम में संपन्न होगी। बता दें कि ईद को लेकर पूर्व में ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के स्तर से सुरक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया जा चुका है। सदर एसडीपीओ एस के सरोज ने बताया कि ईद को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। पूर्व से ही थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर सदभाव व भाईचारे के साथ महापर्व मनाने की अपील की गई है और लोगों से असामाजिक तत्वों की गतिविधि का एहसास होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि शहरी परिक्षेत्र में भी ईद व शोभा यात्रा को लेकर व्यापक इंतजाम रहेगा। बता दें कि पूर्णिया जिले में हिदू व मुस्लिम एक-दूसरे के पर्व में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाते रहे हैं। सदभाव व भाईचारे को लेकर इसका अपना सुंदर इतिहास रहा है।

अन्य समाचार