ताराकुरा जंगल में पेड़ से लटका मिला लापता आटो चालक का शव

फोटो- 03 जमुई- 3

- पत्नी सहित 11 लोगों पर लगा हत्या का आरोप
- पत्नी तथा साली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): 24 घंटे के अंदर पुलिस ने लापता 31 वर्षीय आटो चालक रंजीत का शव ताराकुरा जंगल से बरामद कर लिया। वह कानन गांव का रहने वाला है और अपने सुसराल पिरवाडीह में रहता था। दो अप्रैल को इसी जंगल से पुलिस ने उसका आटो बरामद किया था। रंजीत के शरीर पर जख्म का निशान पाया गया है। जिससे हत्या की संभावना जताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। मृत रंजीत की मां मीना देवी ने सुसराल के दस लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रंजीत की पत्नी एवं साली को हिरासत में लिया है।

कानन गांव निवासी आटो चालक रंजीत यादव छह दिन पहले अपने सुसराल पिलवाडीह आया था। बीते रविवार की रात रंजीत आटो सहित गायब हो गया। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रंजीत की मां मीना देवी एवं भाई संजय यादव ने बताया कि रंजीत अपने ससुराल में रहकर आटो चलाता था। रविवार की रात पिलावाडीह के वेणी यादव ने मीना देवी को फोन कर कहा कि आप अपना बेटा रंजीत को ले जाएं नहीं तो जान से मार देंगे। उसी गांव के मोहन यादव ने रंजीत के भाई संजय यादव को फोन कर कहा कि अपने भाई को ले जाएं नहीं तो मार देंगे। इस बात पर प्रदीप यादव, गुड्डू यादव तथा मंटू यादव को रंजीत का सुसराल पिरवाडीह भेजा। सभी ग्रामीणों ने रंजीत से बात कर मामले को शांत कर दिया और सभी लोग कानन गांव लौट गए। सुबह जब सभी लोग घर लौट गए। इसके बाद रंजीत आटो सहित लापता हो गया। मीना देवी ने अपनी पतोहू सीमा देवी एवं समधन से रंजीत के बारे में पूछताछ की तो कहा कि मुझे नहीं पता। सीमा के पिता और बहनोई के बारे में पूछी तो कहा कि शादी का सामान लेने के लिए झाझा बाजार गए हैं। स्वजनों ने पिलवाडीह गांव के वेणी यादव, सीमा देवी, ममता कुमारी, नीमा देवी, इंदू देवी, मोहन यादव, मुलवा देवी, कांग्रेस यादव तथा भीखा गांव के महेश यादव, सोनो थाना के टहकार का दिनेश यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि सोमवार की देर रात ताराकुरा जंगल से आटो बरामद हुआ था। रात होने के कारण रंजीत की खोज नहीं कर पाए। मंगलवार को रंजीत का शव जंगल में पेड़ में लटका मिला। उसकी नाक पर भी जख्म का निशान है।

अन्य समाचार